‘हाथियों से भयभीत होने की जरुरत नहीं, दिया जाएगा मुआवजा’

HAZARIBAGH: हजारीबाग पूर्वी के वन प्रमंडल के डीएफओ सौरभ चंद्र ने आज मीडिया से बातचीत में कहा कि हाथियों से भयभीत होने की जरुरत नहीं है. वन विभाग के द्वारा पूरी व्यवस्था की गई है. प्रभावितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा. यह बातें डीएफओ सौरभ चंद्र ने आज वन विभाग के साल 2022 के रिपोर्ट कार्ड को मीडिया के सामने प्रस्तुत करते हुए कही. उन्होंने बताया कि इस साल विकास कार्य वन सुरक्षा वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर पूर्वी वन प्रमंडल द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं

22Scope News

‘804 हेक्टेयर वन्य भूमि पर करवाया वृक्षारोपण’

उन्होंने बताया कि इस वर्ष विकासात्मक कार्यों में 804 हेक्टेयर वन्य भूमि पर वृक्षारोपण करवाया गया है , इसके अलावा 5 किलोमीटर के एरिया में नदी किनारे वृक्षारोपण किया गया है. वही जल और मृदा के लिए भी पूर्वी वन प्रमंडल कार्यरत है.

अवैध कटाई पर वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

डीएफओ ने बताया कि वन भूमि की लकड़ियों की हो रही

अवैध कटाई के खिलाफ लगभग 31 आरा मिल पर

इस साल कार्रवाई की गई. और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

डीएफओ सौरभ चंद्र ने बताया कि हजारीबाग की हृदय स्थली

कहे जाने वाली कन्हरी पहाड़ की सीढ़ियों का जीर्णाेद्धार किया जा रहा है ,

वहीं कन्हरी पहाड़ में नगर वन योजना को भी लागू किया गया है

इसके तहत लगभग 50 हेकेयर जमीन पर इको टूरिज्म

और जैव विविधता के लिए काम किया जा रहा है.

उन्होंने कन्हारी पहाड़ एरिया में भावी योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वहंा केनोपी वाक तथा पूरे कन्हारि पहाड़ परिसर में स्ट्रीट लाइट लगाने की भावी योजना है जिसे कुछ दिन में मंजूरी मिल जाएगी.

2022 पूर्वी वन प्रमंडल के लिए मिलाजुला रहा

डीएफओ ने बताया कि 2022 को पूर्वी वन प्रमंडल के लिए बहुत अच्छा बताया. उन्होंने लोगों से वन्य भूमि और वन्य क्षेत्र को बचाने में सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस योजना के बारे में जानकारी ना हो तो सीधा प्रमंडल में संपर्क करें उन्होंने लोगों से यह भी अपील की अगर हाथी आते हैं तो ज्यादा हतोत्साहित ना हो उनके द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई वन प्रमंडल करेगा.

रिपोर्ट: शशांक

Share with family and friends: