Pakur: महेशपुर में सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो युवक और एक नाबालिग लड़का शामिल है। हादसा महेशपुर थाना क्षेत्र के बाबूपुर भेटाटोला मुख्य सड़क पर बरमसिया गांव के पास हुआ। तेज रफ्तार पिकअप वैन की टक्कर से यह दुर्घटना हुई।
Highlights
Pakur: किसी ने हेलमेट नहीं पहना था
हादसे के बाद एक युवक और नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से जख्मी दूसरे युवक ने अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि किसी ने हेलमेट नहीं पहना था।