पटना : बिहार में दो चरण के चुनाव हो चुके हैं। तीसरे चरण की वोटिंग मंगलवार यानी की सात मई को होना है। साथ ही नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इस बीच लोकसभा आम निवार्चन-2024 के अवसर पर पटना जिलान्तर्गत सातवें चरण में पटना साहिब-30- एवं पाटलिपुत्रा-31 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए सात मई यानी की मंगलवार से 14 मई तक नामांकन कराने की तिथि समाहरणालय हिन्दी भवन छज्जुबाग पटना में निर्धारित है।
इस कार्यक्रम के अवसर पर यातायात के सुगम संचालन/नियंत्रण हेतु निम्नांकित यातायात व्यवस्था सात मई से 14 मई तक प्रत्येक कार्य दिवस को सुबह 10 बजे पूर्वाहन से नामांकन प्रक्रिया ही समाप्ति/यातायात सामान्य होने तक (अग्निशमन/एम्बुलेन्स/शव वाहन/मरीजों के वाहन/न्यायिक कार्य से जुड़े वाहन/जिला प्रशासन/जिला पुलिस प्रशासन के वाहनों/अनुमति प्राप्त वाहनों को छोड़कर) निम्नांकित यातायात व्यवस्था की जाती है।
पटना ट्रैफिक रूट
टीएन बनर्जी रोड में जेपी गोलंबर से छज्जुबाग की ओर यातायात वन-वे रहेगा। जेपी गोलंबर से छज्जुबाग की ओर मात्र निजी वाहनों का परिचालन होगा। व्यावसायिक वाहनों का परिचालन नहीं होगा। बुद्धमार्ग (एसडीओ आवास मोड़) से छज्जुबाग की ओर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। सिन्हा लाईब्रेरी मोड़ से उत्तर छज्जुबाग की ओर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। उक्त अवधि में बुद्धमार्ग से छज्जुबाग होते हुए गांधी मैदान की ओर आने वाले वाहन पुलिस लाईन तिराहा से गोलघर तिराहा होते हुए गांधी मैदान की ओर आ सकते हैं। सभी अनुमति प्राप्त वाहन के विंड स्क्रीन पर अनुमति की मूल प्रति चिपकाए रहना आवश्यक है।
समाहरणालय के वरीय पदाधिकारी के वाहनों को छोड़कर उनसे नीचे के कर्मियों के वाहनों का ठहराव वर्जित रहेगा। समाहरणालय परिसर में आने वाले इन वाहनों को आवश्यकतानुसार पथ निर्माण विभाग परिसर/जिला निबंधन परिसर में लगाया जाएगा। समाहरणालय मार्ग की संकीर्णता को देखते हुए नामांकन में आनेवाले सभी वाहनों की पार्किंग गांधी मैदान गेट नंबर-12 से होगी। शिवली नोमानी रोड से समाहरणालय पटना हिन्दी भवन छज्जुबाग की ओर जाने वाली टीएन बनर्जी पथ एवं सिन्हा लाईब्रेरी रोड पर किसी भी वाहन का ठहराव वर्जित रहेगा।
यह भी पढ़े : Breaking : फिर मोदी, राजधानी पटना में करेंगे रोड शो
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट