कुख्यात सकला गिरफ्तार, 5 देसी राइफल, 2 देसी मास्केट, 35 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद
भागलपुर: जिले में पुलिस और एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बिहपुर थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी सकला यादव को भारी मात्रा में हथियार और गोलियों के साथ दबोचा है।
चुनाव के बाद नवगछिया पुलिस की बड़ी उपलब्धि
चुनाव खत्म होने के बाद नवगछिया पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि इतनी बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद होने से कई आपराधिक घटनाओं की संभावना पर विराम लगाया जा सका है।
गिरफ्तार की निशानदेही पर हथियार बरामद,अँधेरे का फायदा उठा कर अन्य अपराधी फरार
प्रेस वार्ता में जानकारी देते नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर शंकरपुर दियारा में कुछ हथियारबंद अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। गिरफ्तार सकला यादव से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर राघोपुर दियारा से 5 देसी राइफल (.315 बोर), 2 देसी मास्केट, 35 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किए गए। इस दौरान कई अपराधी अंधेरे का फायदा उठा कर भागने मे सफल हो गये जबकि सकला यादव को मौके से हिरासत में लिया गया।
दियारा इलाके में हथियार के बल पर जमीन कब्जाने था उद्देश्य
पुलिस के अनुसार, इन अपराधियों का मुख्य उद्देश्य अवैध हथियारों के बल पर दियारा क्षेत्र में लोगों की जमीन पर जबरन कब्जा करना था। सकला यादव का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट सहित एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
ये भी पढ़े : पूर्णियां में फूड पॉइजनिंग के बाद बिगड़ी छात्राओं की तबीयत, लिट्टी चोखा खाने के बाद 15 बच्चियों की बिगड़ी हालत
Highlights

