Crime Control : ‘अब ग्रामीण क्षेत्र में भी दौड़ेंगे डायल 112 (DIAL 112) वाहन’

'अब ग्रामीण क्षेत्र में भी दौड़ेंगे डायल 112 (DIAL 112) वाहन'

गया : अपराधियों पर लगाम कसने और अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार के द्वारा लगातार प्रयासरत है।

इसी के तहत शहरी क्षेत्र के अलावे अब ग्रामीण क्षेत्र में भी डायल-112 (DIAL 112) वाहन दौड़ेंगे। डायल-112 को

कॉल करते ही कुछ ही मिनटों में आपके समक्ष पुलिस टीम पहुंच जाएगी।

पुलिस सेवा ही नहीं बल्कि एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड के लिए भी डायल-112 के टीम को फोन कर सकते हैं

जहां 112 की टीम संबंधित विभाग को कॉल कर देगी।

गया पुलिस लाइन से इसकी शुरुआत आईजी क्षत्रनील सिंह और एसएसपी आशीष भारती ने हरी झंडी

दिखाकर रवाना किया।

Crime Control : 'अब ग्रामीण क्षेत्र में भी दौड़ेंगे डायल 112 (DIAL 112) वाहन'
Crime Control : ‘अब ग्रामीण क्षेत्र में भी दौड़ेंगे डायल 112 (DIAL 112) वाहन’

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा प्रथम पेज में शहरी क्षेत्र के लिए 20

डायल 112 (DIAL 112) वाहन दिया गया था जो अच्छे तरीके से कम कर रही है। वहीं

अब ग्रामीण क्षेत्र के लिए भी राज्य सरकार के द्वारा गया जिले में 40 वाहन उपलब्ध किए गए हैं।

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि डायल 112 (DIAL 112) को सूचना मिलते ही कुछ ही

मिनटों में ही घटनास्थल पर पहुंच जाती है।

वहीं इसके अलावे 25 टू व्हीलर पर भी पुलिस तैनात रहेगी। जिसकी सेवा आज से मिलने लगेगी।

टू व्हीलर वैसे स्थान पर भी काम करेगी जहां पर संकीर्ण रास्ते रहते हैं जहां पर पुलिस की वाहन

नहीं जा पाते हैं और अपराधी भाग निकलते हैं।

इसी को लेकर 25 टू व्हीलर पर भी पुलिस तैनात रहेगी।

आशीष कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

 

Share with family and friends: