Olympics 2028: सभी खेल प्रेमी भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने के लिए काफी इक्षुक रहते हैं. चाहे वह क्रिकेट हो या हॉकी, सभी चाव से उस मुकाबले को देखते हैं. मैच के दौरान सभी खिलाड़ियों के बीच नोंक-झोंक भी देखने को मिलती है. हम सभी अब दोनों टीमों को वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलते हुए देख पाएंगे.
वहीं बात करें पिछले साल से ओलंपिक में अपनी जगह बनाई क्रिकेट में आप सभी भारत और पाकिस्तान को खेलते हुए नहीं देख पाएंगे. इस बार ओलंपिक का आयोजन लॉस एंजिल्स में की गई है. जो साल 2028 में आप सभी के सामने आएगी. बता दें, इस ओलंपिक में पाकिस्तान टीम खेलती हुई नजर नहीं आ सकती है. इसके पीछे की वजह आईसीसी के द्वारा बनाई गई नियम है. तो चलिए जानते हैं ये नियम क्या है.
Olympics 2028: ये है नया नियम
आईसीसी ने अपनी हालिया बोर्ड मीटिंग में ये फैसला लिया है कि कि पुरुष और महिला दोनों वर्गों में केवल छह-छह टीमें लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 में हिस्सा लेंगी. ये चयन आईसीसी टी20 रैंकिंग के आधार पर नहीं की जाएगी. चयन महाद्वीप के द्वारा की जाएगी. हर महाद्वीप से एक एक टीम भाग लेगी. वहीं एक टीम को ग्लोबल क्वालिफायर के द्वारा टूर्नामेंट में जगह मिलेगी.
Olympics 2028: नियम के कारण पाकिस्तान बाहर
इस नियम के वजह से पाकिस्तान की मुश्किले बढ़ गई. नियम के तहत जो भी टीम अपने महाद्वीप में बेहतर होगी. उसका चयन उस महाद्वीप से किया जाएगा. जिसे देखते हुए एशिया से भारतीय टीम का सीधा चयन इस टूर्नामेंट में हो गया है. क्योंकि भारतीय टीम आईसीसी टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर है. ऐसी परिस्थिति में पाकिस्तान को ओलंपिक में भाग लेने के लिए ग्लोबल क्वालिफायर में जीत दर्ज करनी होगी या फिर आईसीसी को इस नियम में बदलाव करते हुए एशिया से दो टीमों को अनुमति देनी होगी.
Olympics 2028: ये हैं संभावित टीमें
- एशिया: भारत
- ओशिनिया: ऑस्ट्रेलिया
- यूरोप: इंग्लैंड
- अफ्रीका: दक्षिण अफ्रीका
- अमेरिका (होस्ट): अमेरिका
- ग्लोबल क्वालिफायर: वेस्टइंडीज या पाकिस्तान
Highlights




































