रिपोर्टः राजकुमार जायसवाल/ न्यूज 22स्कोप
धनबादः कोयलांचल धनबाद के विभिन्न प्रोजेक्ट में बीसीसीएल-सीआईएसएफ अधिकारियों,
एवं आउटसोर्सिंग एजेंसियों के ऑनरों की दबंगई के बल पर हो रहे कोयला चोरी को लेकर निरसा
के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने राज्य सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन एवं स्थानीय पुलिस
पर भी जोरदार हमला बोला है. न्यूज 22स्कोप से बात करते हुए अरूप चटर्जी ने बताया कि
प्रतिदिन 200 से अधिक हाईवा से कोयले की लूट हो रही है. इसके लिए जिम्मेदार बीसीसीएल
के तमाम अधिकारी कोलियरी एजेंट और सीआईएसएफ के पदाधिकारी हैं.
इनकी मिलीभगत से ही कई प्रोजेक्ट एवं कोलियरियों से एलबी सिंह एवं कुम्भनाथ सिंह के द्वारा 200
से अधिक हाईवा कोयला टपाया जा रहा है. जिला प्रशासन और धनबाद पुलिस पूरे मामले में आंख मूंद बैठी है.
कोई कार्यवाई देखने को नहीं मिलती है. इसके अलावे अरूप ने निरसा इलाके में ईसीएल के विभिन्न
कोलियरियों से कोयले की लूट में शामिल गोप, मास्टर, सिंह गुट और स्थानीय निरसा चिरकुंडा थाने
की पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
उन्होंने कहा कि ईडी एवं अन्य एजेंसियां सफेद पत्थर की जांच में जुटी हुई है.
जबकि काले हीरे की लूट बदस्तूर जारी है और यहा देखने वाला कोई नही.





































