रांची : प्रेम प्रकाश की गिरफ्तारी पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश
और पूर्व मंत्री सरयू राय ने झारखंड सरकार पर निशाना साधा है.
सरयू राय ने ट्वीट कर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी टैग किया.
प्रेम प्रकाश का खेल खत्म- निशिकांत
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर कहा कि प्रेम प्रकाश का खेल खत्म हो गया.
ईडी ने आज उनको हिरासत में लिया. एके-47, दलालों की महिमा का बखान शुरू.
अधिवक्ता राजीव कुमार को जेल भेजने वाले झारखंड के नासूर जिसने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बदनामी में डाला.
वहीं अमित अग्रवाल बीमार हो गया.
उनके बीमारी का इलाज एनआईए को ढूंढना चाहिए.
भ्रष्ट अधिकारियों-नेताओं की खुल रही पोल- दीपक प्रकाश
राज्यसभा सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने जेएमएम पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया.
उन्होंने लिखा कि खबर आ रही है कि दलालों के दलाल प्रेम प्रकाश को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है.
कई भ्रष्ट अधिकारियों-नेताओं की पोल खुलने वाली है.
भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई से जेएमएम में बेचैनी बढ़ गई है और अपने कुकृत्यों
को छुपाने के लिए मीडिया पर प्रहार कर रहे हैं.
रांची पुलिस के विज्ञप्ति की खुलेगी पोल- सरयू राय
गिरफ्तार प्रेम प्रकाश के घर से बरामद हुए दो एके-47 पर पूर्व मंत्री सरयू राय ने रांची पुलिस पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस बारे में रांची पुलिस के विज्ञप्ति की पोल भी खुलेगी. वस्तुतः रांची पुलिस ने एके-47 के साथ दो पुलिसकर्मी अनौपचारिक रूप से दे रखा था. इन्हें साथ लेकर जाने से वसूली आसान हो जाती थी.
रांची पुलिस ने रहस्यमय विज्ञप्ति किया जारी
दूसरे ट्वीट में विधायक सरयू राय ने कहा कि एक ओर हेमंत सोरेन का कार्यालय आधिकारिक वक्तव्य जारी करता है कि उनका कोई संबंध ऐसे व्यक्ति से नहीं है और संबंध जोड़ने वालों पर कारवाई होगी, दूसरी ओर उनकी राँची पुलिस ऐसी रहस्यमय विज्ञप्ति जारी करती है जो झूठ बताती है, सत्य छुपाती है. क्या पुलिस बैक डेट में एके47 का कमान काटेगी?
सासाराम का पुनीत भार्गव कहां है, ईडी करे पता- सरयू राय
सरयू राय ने तीसरे ट्वीट में कहा कि ईडी पता करे कि प्रेम प्रकाश का राजदार बिहार के सासाराम का पुनीत भार्गव कहां है? गत 6 मई के बाद से ही वह सासाराम से लापता है. उसके नाम पर पंजीकृत और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा प्रयोग में लाई जा रही इनोवा कार भी कहीं सड़क पर दिखाई नहीं पड़ रही है. मामला गंभीर है. आखिर पुनीत भार्गव कहां हैं?
ईडी की गिरफ्त में प्रेम प्रकाश
बता दें कि ईडी ने अवैध खनन मामले में प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत ईडी ने ये कार्रवाई की है. इससे पहले बुधवार को प्रेम प्रकाश के घर पर छापेमारी के दौरान दो एके-47 राइफल बरामद की थी.
प्रेम प्रकाश के घर से मिली थीं दो एके- 47
प्रेम प्रकाश से जुड़े ठिकानों पर बुधवार को ईडी ने छापेमारी की थी. प्रेम प्रकाश पर अवैध खनन घोटाले में शामिल होने का शक है. ईडी ने छापेमारी के दौरान रांची में प्रेम प्रकाश के घर से दो एके-47 राइफल, 60 कारतूस और दो मैगजीन बरामद की थीं.
एके- 47 मिलने के बाद प्रशासन ने दो कांस्टेबल को किया सस्पेंड
रांची पुलिस का दावा है कि प्रेम प्रकाश के घर मिलीं एके -47 राइफल दो पुलिस कांस्टेबल की हैं, जिन्हें अब सस्पेंड कर दिया गया है. जानकारी मिली है कि ये दोनों पुलिस कांस्टेबल रांची जिला बल के लिए काम करते हैं. लेकिन 23 अगस्त को अपनी ड्यूटी खत्म कर जब वे अपने घर वापस जा रहे थे, तेज बारिश की वजह से वे कुछ समय के लिए प्रेम प्रकाश के यहां रुके थे. उनकी पहचान वहां पर किसी स्टाफ से थी, ऐसे में उन्होंने अपनी-अपनी राइफल अलमारी में रखी और चाभी लेकर चले गए. फिर सुबह वो दोनों कांस्टेबल अपनी राइफल लेने प्रेम प्रकाश के घर पर आए थे, लेकिन उन्होंने पाया कि वहां तक ईडी की छापेमारी शुरू हो चुकी है. ऐसे में उस समय डर के कारण उन्होंने अपनी राइफल मौके से नहीं ली.