गांधी जयंती के अवसर पर बुजुर्गों के लिए पैदल चाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

चाईबासाः गांधी जयंती के अवसर पर पश्चिमी सिंहभूम खेल प्रेमी समिती की ओर से बुजुर्गों के लिए पैदल चाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में 60-70 साल के बुजुर्गों नें लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा. प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद बुजुर्गों ने कहा की हर दिन तो अपने लिए चलते है. लेकिन आज सोचा देश के लिए चलते है.

इस तरह के कार्यक्रम के लिए पश्चिमी सिंहभूम खेल प्रेमी समिति द्वारा जो बुजुर्गों के लिए पहल किया गया. इसकी प्रशंसा जितनी भी की जाए वह कम होगी. क्योंकि आज युवा के लिए तो कई संस्था विभिन्न तरह के सहयोग कर कार्यक्रम चलातें है. मगर बुजुर्गों के लिए कुछ नहीं किया जाता है.

वहीं पैदल चाल प्रतियोगिता में सफल होने वाले प्रतिभागियों ने कहा कि युवाओं को देखकर हम लोगों की भी इच्छा शक्ती जागती है और प्रेरणा मिलती है. इसी का परिणाम है की आज हम इस उम्र में भी अपने को स्वास्थय रखने के लिए पैदल चलते है. मगर आज विशेष दिन है और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जयंती का शुभअवस भी है. इसलिए यह प्रतियोगिता कुछ खास हो जाती है.

रिपोर्टः संतोष वर्मा

Share with family and friends: