पटना : आगामी 22 जुलाई से लोकसभा में बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है। इसको लेकर बिहार के राजनेता और लोग काफी उम्मीद लगाकर बैठे हुए हैं। नौ जून को मोदी 3.0 का गठन हुआ था। देखा जाए तो यह मोदी 3.0 का पहला आम बजट होने वाला है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार लोकसभा में बजट पेश करके रिकॉर्ड अपने नाम करेंगी।
आपको बता दें कि 22 जुलाई से लोकसभा का बजट सत्र को लेकर बिहार में यह सवाल उठ रहा है कि क्या बिहार को विशेष राज्य की दर्जा या विशेष पैकेज की घोषणा इस बजट में की जाएगी या नहीं। वहीं इसको को लेकर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि राज्य और देश कैसे चले इसको लेकर केंद्र सरकार लगातार अग्रसर है। इसके साथ ही विशेष राज्य की दर्जा पर कहा कि सत्र में जो सरकार लाएगी, उसके बाद हमलोग देखेंगे।
यह भी पढ़े : तेजस्वी के पिता ने UPA सरकार में रेल मंत्रालय को बनाया था भ्रष्टाचार का अड्डा – उमेश कुशवाहा
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विवेक रंजन की रिपोर्ट