हथियार के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, लापता महिला की लाश बरामद
नौबतपुर : पटना जिला के पिपलॉवा थाना बेदौली गाँव में पुलिस की गुप्त सूचना पर त्वरित करवाई करते हुए बेदौली गाँव निवासी अशोक मिश्रा के पुत्र प्रकाश कुमार मिश्रा उर्फ ओमप्रकाश कुमार मिश्रा के घर छापेमारी कर 01 पिस्टल, 03 जिन्दा कारतूस एवं 02 खोखा के साथ प्रकाश कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया है। इस संदर्भ में पिपलॉवा थाना कांड सं0-167/25, धारा-25 (1-बी) ए/26 / 27 आर्म्स एक्ट कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

लापता महिला का शव बरामद
वहीं थाना क्षेत्र के सोनाचक गांव से एक लगभग 60वर्षीय वृद्ध महिला के शव को बरामद किया। उन्होंने बताया कि मृत महिला कि पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के अभरणचक गांव निवासी रामाध्यान साव कि 60वर्षीय पत्नी चिंता देवी के रूप में किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सागर कुमार ने बताया कि महिला शनिवार से से अपने घर से लापता थी। उन्होंने बताया कि मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा, वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
सुचना पर पहुँच पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
इस संबंध में थानाध्यक्ष सागर कुमार ने बताया कि पुलिस को सोमवार कि सुबह 9 बजे के आस पास सुचना। घटना कि जानकारी मिलते ही पीपलवां थानाध्यक्ष सागर कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया।
अवनीश कुमार कि रिपोर्ट
Highlights



































