मुंगेर : किला परिसर स्थित शहीद स्मारक के पास शनिवार को बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत प्रमंडलीय इकाई मुंगेर की ओर से अपनी मांगों को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त मुंगेर के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया गया। धरना का नेतृत्व राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर संत सिंह ,कार्यकारी अध्यक्ष जिता जहां उर्फ जीतू सिंह, राज्य उपाध्यक्ष रामविलास पासवान, परमंडलीय अध्यक्ष रावण पासवान ने किया। वहीं सभी अतिथियों का स्वागत मुंगेर जिला महासचिव इंसान के द्वारा किया गया।
वहीं धरना का संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार सरकार से मांग किया कि पूर्व में सेवानिवृत्ति तथा सेवा निवृत होने वाले दफादार चौकीदार के आश्रित की बहाली करने का प्रावधान कर बिहार विधानसभा में पास कराए। राज्य कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि थाना अध्यक्ष के मनमानी को बंद करते हुए दफादार चौकीदार बैंक सड़क डाक कैदी स्काउट एवं निजी आवास ड्यूटी ना लेकर अपने बीट क्षेत्र में ड्यूटी लेने का निर्देश दिया जाए। मौके पर अरुण कुमार राम जिला महासचिव लखीसराय, जिला प्रवक्ता मुंगेर अशोक कुमार, विजय पासवान, अशोक पासवान और शशि पासवान सहित बड़ी संख्या में दफादार चौकीदार मौजूद थे।
यह भी पढ़े : मुंगेर के सोझी घाट गंगा नदी में छोड़ा गया भारतीय प्रमुख कार्प के मछली बीज
यह भी देखें :
कुमार मिथुन की रिपोर्ट
















