मोबाइल के लिए दो भाइयों की लड़ाई में एक की मौत

कोडरमा : जिले में मोबाइल के लिए दो भाइयों के बीच हुई लड़ाई में बड़े भाई की मौत हो गई.

बताया जाता है लड़ाई के दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई को धक्का दिया, जिसके कारण

वह नुकीली चीज पर जा गिरा, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. मामला डोमचांच थाना क्षेत्र की है.

मरने वाले बच्चे की उम्र 12 साल है और धक्का देने वाले बच्चे की उम्र सात साल है.

घटना के बाद आनन-फानन में परिवार ने मृतक बच्चे के शव को दफना दिया था.

मगर, पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी मिली, तो बच्चे का शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

खेलने के दौरान दोनों बच्चों में हुआ झगड़ा

बताया जाता है कि शुक्रवार को 12 साल का करण राणा अपने सात साल के

छोटे भाई के साथ खेल रहा था. खेलते-खेलते दोनों के बीच मोबाइल को लेकर झगड़ा होने लगा.

तभी छोटे भाई ने करण को धक्का दे दिया. इसकी वजह से जब करण जमीन पर गिरा,

तो वहीं मौजूद कोई नुकीली चीज उसके पेट के आर-पार हो गई.

अस्पताल पहुंचने से पहले बच्चे ने तोड़ा दम

इसे देखकर परिवार में हंगामा मच गया. आनन-फानन में परिवार वाले करण को

लहुलुहान हालत में लेकर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. मगर, बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

मौत होने के बाद परिवार वालों ने क्रियाकर्म करते हुए बच्चे के शव को दफना दिया.

मृतक के परिवारवालों से पुलिस कर रही पूछताछ

मगर, पुलिस को इस मामले की जानकारी लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने

मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को बाहर निकलवाकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पुलिस मृतक के परिवारवालों से पूछताछ कर रही है.

मोबाइल: जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि हमें फोन पर चाकुओं से गोदकर बच्चे की हत्या किए जाने की सूचना मिली थी.

मगर, परिवार का कहना कुछ और है. सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

साजिश के तहत बच्चे की हत्या की गई या फिर हादसे में बच्चे की जान गई है, इसका पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा.

Share with family and friends: