मामूली विवाद को लेकर मारपीट और गोलीबारी, एक की मौत

नालंदा : दीपनगर थाना क्षेत्र के बेरौटी गांव में मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट और गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि विवाद के दौरान अरुण सिंह के परिजनों द्वारा गोलीबारी की गई, जिसमें विनीत सिंह और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। सदर डीएसपी नूरुल हक ने पूरी घटना की जानकारी दी।

मामूली विवाद को लेकर मारपीट और गोलीबारी, एक की मौत

विनीत सिंह के पुत्र को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया

वहीं, विनीत सिंह के पुत्र को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया। सभी घायलों को इलाज के लिए पावापुरी स्थित विम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान विनीत सिंह की मौत हो गई। स्थानीय सरपंच और विनीत सिंह के पुत्र का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही लहेरी और दीपनगर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे। तीन अलग-अलग टीमों का गठन कर छापेमारी शुरू की गई। इसी दौरान एक आरोपी को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान पकड़ा गया, जबकि दो अन्य आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक हथियार और आठ जिंदा कारतूस तेरह खोखा बरामद किए गए। फिलहाल घटना की नजाकत को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस काम कर रही है।

यह भी पढ़े : सोये अवस्था में बदमाशों ने वृद्ध को गोली मारकर की हत्या…

यह भी देखें :

मिथुन कुमार की रिपोर्ट