धनबादः जिले के बोकारो मुख्य मार्ग पर NH-32 मधुबन पेट्रोल पम्प के समीप भीषण सड़क दुर्घटना घटी है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह घटना मधुबन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
Highlights
भीषण सड़क दुर्घटना – ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है। सड़क पर बैठकर लोगों ने विरोध-प्रदर्शन शुरु कर दिया है और सड़क जाम कर दिया है। लोगों की मांग है कि सड़क हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए।
ये भी पढ़ें- राशन की कालाबाजारी, ग्रामीणों ने पीडीएस डीलर को रंगेहाथ पकड़ा
सड़क दुर्घटना तथा जाम की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर बाघमारा BDO सुषमा आनन्द पहुंची, उनके साथ ही स्थानीय पुलिस भी दल-बल के साथ पहुंची है। BDO तथा पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।