धनबाद: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत जयनगर गांव में छठ महापर्व के अंतिम दिन गुरुवार को ऑटो और बाइक में टक्कर हो गई. जिसमें एक मजदूर की घटना स्थल पर एक ही मौत हो गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. गौरतलब है कि गुरुवार को महापर्व छठ का पारण है. गुरुवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया गया. छठ घाटों पर सूर्य को अर्घ्य देने के लिए कोयलांचल के कई इलाकों में हजारों की भीड़ देखी गई.
मृतक भी सुबह छठ घाट पर सूर्य को अर्घ्य देकर एक ऑटो में सवार होकर अपने 10 साथी के साथ गोविंदपुर के खिलकनाली गांव से बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जयनगर गांव में सभी मजदूर काम करने जा रहे थे. इसी दौरान लोहार बरवा मोड़ के समीप ऑटो और बाइक की टक्कर हो गई जिस कारण ऑटो पलट गया और घटनास्थल पर ही सुभाष बावरी नामक एक मजदूर की मौत हो गई. वही कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. दुर्घटना के बाद बाइक सवार भागने में सफल रहा. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया है.
रिपोर्ट : राजकुमार