सदन के बाहर विपक्ष का हमला, सीएम के खिलाफ जमीन पर बैठकर प्रदर्शन

पटना : बिहार विधानसभा के बाहर पूर्व सीएम जीतनराम मांझी, विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा और पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने आज प्रेस कांफ्रेंस किया। जीतनराम मांझी को अपमानित करने के मामले में विपक्ष पूरी तरह से हमलावर है। आज मांझी और विपक्ष ने मिलकर बिहार सरकार के खिलाफ जमीन पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करते दिखाई दिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा की मांग की।

हंगामेदार सत्र के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि जितने दोषी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं उससे ज्यादा दोषी अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी भी हैं। जिन्होंने नीतीश कुमार को लगातार बोलते रहने दिया। सदन में मर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया। अभिलंब मुख्यमंत्री से इस्तीफा की मांग करते हुए मांझी ने कहा कि महिला शर्मसार हुई है। वहीं महादलित के अपमान से नीतीश कुमार पूरी तरह से एक्सपोज हो गए हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान प्रेम कुमार और विजय कुमार सिन्हा भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा की मांग की है।

कुमार गौतम की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: