मॉनसून सत्र : सदन शुरू होने से पहले विपक्षी विधायकों का बाहर में हंगामा जारी

मॉनसून सत्र : सदन शुरू होने से पहले विपक्षी विधायकों का बाहर में हंगामा जारी

पटना : बिहार विधानसभा में मॉनसून सत्र चल रहा है। सदन में विपक्षी पार्टियों के द्वारा लगातार तीन दिनों से हंगामा देखने को मिल रहा है।आज भी सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी। आज यानी 25 जुलाई को सदन की कार्यवाही का चौथा दिन है। इससे पहले विपक्षी पार्टियों के विधायक विधानसभा पहुंचकर सदन के बाहर हंगामा करते दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान भी सदन पहुंचकर अपने साथियों के साथ हंगामा कर रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि सभी विपक्षी विधायक काले कपड़े गले में बांधकर सदन पहुंचे हुए हैं। करीब बहुत सारे विपक्षी विधायक मुंह पर आधे काले कपड़े बांधकर बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। हाथों में तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उस पर लिखे हैं सत्ता का अपराधीकरण करना सरकार बंद करे। सरकार के खिलाफ विरोध करने वाले में ज्यादातर कांग्रेस के विधायक नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़े : विपक्ष ने कहा- हम बिल का करते हैं समर्थन, 9वीं अनुसूची में जल्द शामिल हो आरक्षण

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: