PATNA: देश में बढ़ती महंगाई से जनता परेशान है जिसे लेकर देश के विपक्षी राजनीतिक पार्टियां
एकजुट होकर सरकार को विरोध कर रही है. महागठबंधन की तरफ से राजद
कार्यालय के बाहर बैनर लगाया गया है. जिसमें लिखा है 7 अगस्त को 11 बजे दिन से महंगाई ,
बेरोजगारी ,देश में बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार सहित अन्य मुद्दों पर महागठबंधन का बिहार के
जिला मुख्यालयों में प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा और सरकार का विरोध किया जायेगा.
बैनर में तेजस्वी यादव , लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी साथ में लेफ्ट पार्टी के तमाम
नेताओं की भी तस्वीर लगाई गई है. पोस्टर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की भी
तस्वीर लगाई गई है. बता दे कि राजद और कांग्रेस की दूरियां अब खत्म होती दिख रही है
क्योंकि पहले बड़े कार्यक्रम में महागठबंधन के बैनर में कांग्रेस की तस्वीर नहीं होती थी
लेकिन प्रतिरोध मार्च में कांग्रेस नेता भी शामिल होंगे और बैनर में उनकी तस्वीर भी लगाई गई है.
देश में बढ़ती महंगाई : मृत्युंजय तिवारी ने बीजेपी पर मुद्दो से भटकने का लगाया आरोप
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि डबल इंजन
की सरकार बिहार में है लेकिन जनता के मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जाता है.
बीजेपी लगातार देश में महंगाई बढ़ा रही है, जनता त्राहिमाम कर रही है.
उन्होंने बताया कि सभी विपक्षी पार्टी के नेता सरकार के विरुद्ध प्रतिरोध मार्च
निकालेंगे और विभिन्न मुद्दों को उठाएंगे.
महंगाई पर कांग्रेस ने केंद्र को घेरा, कहा- अब पूरे देश में आंदोलन की है जरूरत
Reporter : प्रणव राज