Hazaribagh: जिले के मुफस्सिल थाना इलाके से बड़ी खबर आ रही है जहां बाइक सवार अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी है. वारदात में घायल एक शख्स की मौत हो गई वहीं दूसरे शख्स की हालक नाजुक बताई जा रही है.

अपराधियों :धटनास्थल पर हुई एक व्यक्ति की मौत
बताया जा रहा है कि मृत युवक गढ़वा के रंका का रहने वाला था जो कि अपने नानी घर हजारीबाग आया हुआ था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है. स्थानीय लोगों की माने तो एक बाइक पर सवार दो अपराधी अंधाधुन गोलियों बरसा रहे थे जिसमें दो लोगों को गोली लगी है. एक युवक की मौत तो घटनास्थल पर ही हो गई वहीं स्थानीय लोगों की मदद से एक व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाय़ा गया है.
विधायक अंबा प्रसाद और मनीष जायसवाल ने सरकार पर साधा निशाना
इस मामले की जानकारी जैसे ही मिली हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल और बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने सरकार पर निशाना साधा है. विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि झारखंड में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से खत्म हो गया है. वहीं विधायक अंबा प्रसाद ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए सख्त लहजे में कहा कि झारखंड में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
Report: शशांक
- सच तक न्यूज़ का सच आखिर क्या है.
- बर्थडे का केक लेकर पार्टी करने जा रहे थे 4 युवक, पेड़ से टकराई कार
- बिहार MLC चुनाव: महागठबंधन ने किया सीटों का एलान, देखिए किसे बनाया गया कैंडिडेट
- शाहपुर में भव्य कलशयात्रा के साथ 7 दिवसीय महायज्ञ हुआ शुरू, कलश यात्रा में शामिल हुए सदर विधायक
- मजिस्ट्रेट को ग्रामीणों ने पीटा, मुखिया ने वीडियो जारी कर खुद को बताया निर्दोष