पटना : बजट सत्र को लेकर बिहार विधानसभा व विधान परिषद की कार्यवाही आज शुरू हो गई है। तीन दिनों की छुट्टी के बाद आज से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा हो रही है। विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव की मौजूदगी में सदन की कार्यवाही चल रही है। सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा भी सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए पहुंच गए हैं। विपक्ष के नेता भी सदन में मौजूद हैं।
वहीं बिहार विधानसभा व विधान परिषद के बाहर विपक्ष के नेताओं ने आईजीआईएमएस की घटना को लेकर जमकर हंगामा और नारेबाजी की। पूर्व सीएम व एमएलसी राबड़ी देवी के नेतृत्व में विपक्ष के नेता सदन के मुख्य गेट पर बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी करती दिखायी दी। आईजीआईएमएस में रिवाल्वर लहराने पर राजद के नेताओं ने विधान परिषद में जमकर हंगामा किया। राबड़ी देवी के नेतृत्व में राजद एवं महागठबंधन के एमएलसी सदस्यों ने सरकार विरोधी नारे लगाए। राबड़ी देवी ने भाजपा को जंगलराज की पार्टी बताया और कहा कि पहले भी भाजपा के नेता रिवाल्वर चमकाते रहे हैं।
कुमार गौतम की रिपोर्ट