टेक्नीशियन नहीं रहने से सदर अस्पताल में बंद पड़ा है ऑक्सीजन प्लांट

टेक्नीशियन नहीं रहने से सदर अस्पताल में बंद पड़ा है ऑक्सीजन प्लांट

नवादा : नवादा सदर अस्पताल में ऑक्सीजन पावर प्लांट शोभा की वस्तु बन कर रह गई। बता दें कि कोरोना वायरस के समय सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऑक्सीजन प्लांट को रिमोट के द्वारा उद्घाटन किए थे। वर्ष 2021 में बना ऑक्सीजन प्लांट शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। ना तो कोई सदर अस्पताल के कर्मचारी इसे देखने के लिए जाते हैं और ना ही इसकी मरम्मत के लिए कदम उठाते हैं। बताते चलें कि जब सदर अस्पताल के उपाधीक्षक अजय कुमार से इस ऑक्सीजन पावर प्लांट के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन पावर प्लांट में खराबी आ गई है। टेक्नीशियन को दिखा दिया गया है जल्द से जल्द इस ऑक्सीजन पावर प्लांट का मरम्मत कर दिया जाएगा और फिर पहले जैसा काम शुरू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े : ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से वनकर्मियों पर किया हमला, भागकर बचाई अपनी जान

यह भी देखें :

अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Share with family and friends: