जमशेदपुर : सोनारी का एक परिवार पहुंचा एसएसपी दरबार, कहा झूठे मामले में फसा रहा पड़ोसी

0
जमशेदपुर : सोनारी थाना अंतर्गत कैलाश नगर निवासी सीमा शाह अपने एवं अपने परिजनों पर पड़ोसी सूरज रजक एवं उनके पिता कैलाश रजक व अन्य द्वारा मारपीट कर एससी/ एसटी एक्ट के झूठे मुकदमे में फंसाये जाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को जिला पुलिस मुख्यालय पहुंची । उन्होंने एसएसपी से पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की ।
सीमा शाह ने बताया कि वे और उनका परिवार काफी गरीब तबके के हैं । उन्हें एससी/ एसटी एक्ट के तहत फसाया जा रहा है । अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिलता है तो परिवार सहित पुलिस मुख्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठ जाएंगी । उन्होंने बताया कि पिछले दिनों पड़ोसी सूरज रजक उसके पिता व अन्य ने बाइक पार्किंग को लेकर उनके परिवार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था, और उनके घर पर तोड़-फोड़ की थी, लेकिन पुलिस ने उल्टा कार्रवाई करते हुए एससी/ एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया है । अब पूरा परिवार भयभीत है।

जमशेदपुर : खाद्यान्न की हेरा-फेरी मामले में दूसरे दिन सील खोलकर हो रहा मिलान

0
जमशेदपुर : खाद्यान्न की हेरा-फे री के मामले में जहां बुधवार को गोदामों को जिला प्रशासन की ओर से सील कर दिया गया था, वहीं दूसरे दिन गुरुवार को जिला प्रशासन की टीम ने गोदामों का सील खोलकर खाद्यान्न का मिलान करना भी शुरू कर दिया है। इसको लेकर संबंधित अधिकारियों में हड़कंप भी मची हुई है।
डीसी के निर्देश पर हुई थी छापेमारी
जिला प्रशासन को लगातार सूचना मिल रही थी कि अनाज की हेरा-फेरी हो रही है। इसी आलोक में बुधवार को जिले के उपायुक्त के निर्देश पर जिले के विभिन्न अनाज गोदामों में छापामारी की गई थी। करनडीह ब्लॉक स्थित अनाज गोदाम में 1000 क्विंटल चावल शार्ट होने की सूचना, जेएनएसी स्थित अनाज गोदाम में 500 क्विंटल चावल शॉट होने की सूचना और बर्मामाइंस अनाज गोदाम में 600 क्विंटल चावल बढ़ने की सूचना मिली थी। कार्रवाई करते हुए सारे गोदामों को सील कर दिया गया था। धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर जिले के विभिन्न अनाज गोदामों को सील किया गया था अब सील तोड़कर सारे अनाज गोदामों का मिलान करवाया जा रहा है। स्टाक से रजिस्टर का। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

चाईबासा : चाईबासा और चक्रधरपुर में भी शुरू हुई मोबाइल वैक्सीनेशन की सुविधा

0
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में भी आज से मोबाइल वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू कर दी गई। फिलहाल इसका लाभ चाईबासा और चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के लोगों को ही मिल पाएगा। उपायुक्त अनन्य मित्तल ने आज 4 मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दो मोबाइल वैक्सीनेशन वाहन चक्रधरपुर और दो चाईबासा शहरी क्षेत्र में कार्य करेगा। उपायुक्त ने बताया कि 45 प्लस के जो लोग किसी कारणवश टीका केंद्र तक टीकाकरण के लिए नहीं आ पा रहे हैं उन्हें इस वाहन के जरिए सुविधा जाएगी। जहां 10-20 लोग एक साथ एकत्र होंगे वहां इस मोबाइल वाहन को बुलाकर टीकाकरण कराया जा सकता। इसके लिए बाकायदा दो मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है जिसपर संपर्क करके वैक्सीनेशन वाहन को बुलाया जा सकता है।

चाईबासा : अब 4 की जगह सुखराम वाहिनी के 8 एम्बुलेंस से होगी चक्रधरपुर की जनता की सेवा

0
चाईबासा :

चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव अपनी जनता से किए गए वायदा पूरा करने जा रहे हैं। चक्रधरपुर की जनता को 4

एम्बुलेंस देने के बाद विधायक ने और 4 एम्बुलेंस देने का वायदा किया था । जो अब पूरा होता हुआ नजर आ रहा है । एम्बुलेंस

का निर्माण कार्य पूरा हो चूका है और अब बहुत जल्द ये एम्बुलेंस चक्रधरपुर पहुंच जाएगी । एम्बुलेंस का संचालन कैसे होगा ।

कहां कहां इन एम्बुलेंस को रखा जायेगा । किन लोगों को इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी । इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है

। विधायक द्वारा बताया गया है की विधायक निधि से 4 एम्बुलेंस देने के बाद भी एम्बुलेंस की कमी महसूस की जा रही थी ।

जिसके कारण उन्होंने पुनः एक बार फिर विधायक निधि से और चार एम्बुलेंस चक्रधरपुर की जनता को देने का फैसला किया ।

उसी फैसले के तहत अब चार एम्बुलेंस चक्रधरपुर आ रही है । एम्बुलेंस का नाम सुखराम की सेवा वाहिनी दिया गया है । सीएम

हेमंत सोरेन और पूर्व सीएम सह झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की तस्वीर लगी हुई है ।

चाईबासा :ICSE में वेद राज बना सेकेंड नेशनल टॉपर

चाईबासा : किसानों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने के लिए प्रचार वाहन को डीसी ने किया रवाना

0
चाईबासा :

पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में जिले के किसानों को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं

से अवगत कराने के लिए कृषक जागरूकता रथ को जिला समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।

ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने में प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता रथ को रवाना किया गया। इस वाहन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों

में रह रहे किसानों को झारखंड सरकार द्वारा वर्तमान फसल वर्ष में 50% अनुदान पर उपलब्ध करवाई जा रही बीज एवं अन्य

कृषि सामग्री के अलावे विभाग द्वारा संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया जाएगा। प्रचार वाहन को

रवाना करने के दौरान अपर उपायुक्त एजाज़ अनवर, जिला कृषि पदाधिकारी संतोष लकड़ा भी मौजूद थे ।

    चाईबासा :  पश्चिम सिंहभूम में वैक्सीनेशन मोबिलाइजेशन को लेकर डीसी ने की बैठक      

0

चाईबासा  : 

 पश्चिमी सिंहभूम के डीसी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक/लेखा प्रबंधक के साथ एक अहम् बैठक

की गयी । बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर संचालित कार्यों और वैक्सीनेशन मोबिलाइजेशन आदि का विस्तृत रूप से

समीक्षा की गयी । बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा उपस्थित सभी कार्यक्रम/लेखा प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा गया

कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभाव क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका केंद्र आने के लिए प्रेरित करना आवश्यक है

और इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन के कर्मियों को आपसी सामंजस्य बनाते हुए जमीनी स्तर पर कार्य किया जाना है।

डीसी के द्वारा बैठक में बताया गया कि वैक्सीनेशन कार्यों के संचालन तथा मोबिलाइजेशन के लिए कार्य कर रहे लोगों के लिए

राहत भत्ता भी निर्धारित किया गया है ।  इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने, कार्यों के दौरान क्षेत्र में सामंजस्य बनाने और

विभाग द्वारा बताये गए सभी तय प्रारूप में प्रतिवेदन उपलब्ध करवाने को कहा गया । बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप

बक्शी, सहायक समाहर्ता-सह-प्रशिक्षु आईएएस पदाधिकारी रवि जैन, चिकित्सा पदाधिकारी

डॉ जगन्नाथ हेंब्रम आदि भी मौजूद थे ।

जमशेदपुर :  सुंदरनगर के पुरीहासा में दूसरी बार लगेगा वैक्सीनेशन कैंप

0
जमशेदपुर :  

सुंदरनगर के पुरीहासा पंचायत  भवन में शनिवार को दूसरी बार वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाएगा। कैंप में 45 प्लस को वैक्सीन

देने का काम किया जाएगा। वैक्सीनेशन के लिए आधार कार्ड  और मोबाइल नंबर लेकर लोग जाएंगे। उसके बाद ही उनका

काम आगे की तरफ बढ़ रहा है। वैक्सीनेशन के लिए पुरीहासा व आस-पास के ईलाके में जागरूकता अभियान भी चलाया जा

रहा है। पहली बार कैंप लगाए जाने के पहले लोगों को जागरूक  करने का प्रयास किया गया है। अब लोग वैक्सीन लेने के लिए

तैयार हो गए हैं। इसके पहले तक लोगों में जागरूकता की कमी देखी जा रही थी।

जमशेदपुर : गोलपहाड़ी में ब्लीचिंग का छिड़काव, तूफान-बारिश के बाद नारकीय हो गया था वातावरण

0
जमशेदपुर : जगह-जगह गंदगी का अंबार को देखते हुए गोलपहाड़ी के उत्तरी सुसनीगड़ेया पंचायत के सभी जगहों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़डकाव किया गया।  इस काम में मुखिया धर्मदास मार्डी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। तूफान और बारिश के कारण ईलाके में गंदगी का अंबार लग गया था। इस दिशा में जनप्रतिनिधियों का ध्यान गया और उन्होंने खुद ही पहल की। इस कार्य में पंचायत समिति सदस्य श्वेता जैन, वार्ड सदस्य राजू पात्रों सहित स्थानीय लोगों ने भी सक्रिय योगदान दिया। काम पूरा होने के बाद स्थानीय लोगों ने अपने जनप्रतिनिधियों की सराहना की और कहा कि जनप्रतिनिधि इसी तरह का होना चाहिए।

जमशेदपुर : मनरेगा योजना ने बदल दी दीनबंधू महतो की किस्मत, अच्छी कमाई से गद-गद

0
जमशेदपुर : बोड़ाम प्रखंड के भुला पंचायत बारियादा गांव के रहने वाले दीनबंधू महतो की किस्मत मनरेगा योजना से मिले सहयोग के कारण बदल गी है। अब वे आम की खेती करके अच्छी कमाई कर र हे हैं। घर-परिवार भी ठीक से चल रहा है।
चार बीघा जमीन पर लगाया है पेड़
मनरेगा योजना के तहत वर्ष 2015 – 16 में अपने 5 एकड़ भूमि पर करीब आठ सौ विभिन्न किस्म के आम के पौधे लगाकर अच्छी उपज कर रहे है। मेहनत का फल मीठा होता हैं। इस बात को सच करके दिखाया है।बोड़ाम प्रखंड के बारीयादा गांव के किसान दीनबंधु महतो ने जिनके मेहनत के बदौलत आज सफलता के साथ जीवन यापन कर अच्छी कमाई के साथ परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। किसान दीनबंधु महतो बताते हैं कि सरकार की ग्रामीण इलाकों में चल रही मनरेगा योजना के तहत पत्नी जुड़कर काम कर रही थी।

Highlights

आम बागवानी योजना का उठाया लाभ
इसी क्रम में प्रखंड के द्वारा अपनी भूमि पर आम बागवानी की पहली योजना आई।बीडीओ के आग्रह पर करीब 5 एकड़ में 800 पौधे लगवाया गया।दो साल तक काफी नाजुक स्थिति में देखभाल करते हुए पौधों को तैयार किया।पहली बार अधिक मात्रा में फल नहीं लगे।परन्तु इस वर्ष काफी मात्रा में सभी पेड़ों पर फल लगा।जिसे जमशेदपुर जाकर बेचने पर अच्छी कमाई हो रही है।इस कोरोना काल में जीवन यापन में ये आम बगान एकमात्र सहारा बना।जिसके सहारे घर परिवार खुशहाली के साथ चल रही है।इस योजना से जुड़ने के लिए उन्होंने अन्य युवाओं को भी जागरूक किया।ताकि सरकार के सहयोग से अपना आर्थिक विकास हो सके।देशी आम होने के कारण बाजार में डिमांड भी अच्छी है।बाजार पहुंचते ही खरीदार टूट पड़ते हैं।प्रतिदिन दो चार क्विंटल आम निकल रहा है।

मनरेगा कार्यों में लापरवाही : आधा-अधूरा काम देख आयुक्त ने बीडीओ को लगाई फटकार

जमशेदपुर : विभागीय मंत्री के निर्देश पर शहर के खाद्यान्न गोदामों में निगरानी समिति की देख-रेख में हुई थी छापेमारी

0
जमशेदपुर :   सुबे के मंत्री बादल पत्रलेख और खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव को सूचना मिली थी कि जमशेदपुर के खाद्यान्न गोदामों में कालाबाजारी की जा रही है। इसके बाद ही उन्होंने एक निगरानी समिति बनाई थी। गोदामों में छापेमारी निगरानी समिति की देखरेख में की गई। साथ ही संबंधित अधिकारियों की एक टीम भी बनाई गई थी।
निगरानी टीम में यह थे शामिल
निगरानी समिति में ज्योतिष यादव, जुगसलाई प्रखण्ड अध्य्क्ष अभिजीत सिंह, साकची प्रखण्ड अध्य्क्ष राहुल गोस्वामी, जिला अध्यक्ष प्रिंस सिंह शामिल थे। साथ मे अधिकारियों की टीम में सिटी एसपी सुभाषचन्द्र जाट और एडीसी एनके लाल भी थे।

Highlights

गोदामों को किया गया सील
निगरानी टीम के लोगों ने बताया कि अनियमितता पाए जाने पर गोदामो को सील कर दिया गया।कांग्रेस-जेएमएम की सरकार में कही भी भ्रष्टाचार बर्दास्त नही किया जाएगा।
भाजपाइयों पर लगाया अवैध वसूली का आरोप
निगरानी समिति के लोगों ने भाजपाइयों पर अवैध रूप से वसूली करने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि भाजपाइयों की ओर से जो पूर्व में निगरानी समिति बनाई गई थी उसे समिति के लोग जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों से प्रत्येक माह ₹500 की वसूली कर रही है।

SVU ने की AIG प्रशांत कुमार के ठिकानों पर छापेमारी