जमशेदपुर : परसूडीह पुलिस ने 3 लोगों को ब्राउन शुगर की पुड़िया और नगद के साथ किया गिरफ्तार

0
जमशेदपुर : परसूडीह पुलिस को सूचना मिल रही थी कि कीताडीह गाड़ीवान पट्टी में कुछ लड़कों की ओर से गांजा व ब्राउन शुगर की बिक्री की जा रही है । सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई जहां वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर डीएसपी लॉ एन्ड ऑर्डर फ़ैज़ अकरम के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर 3 युवकों को धर दबोचा गया । इसमें कीताडीह निवासी विनोद कुमार के पास से 21 पुड़िया ब्राउन शुगर, 1700 रुपये, कीताडीह गड़ीवान पट्टी निवासी मो. अख्तर उर्फ अनु के पास से 1100 रुपये, कीताडीह निवासी ऋषभ चौबे के पास से 900 रुपये बरामद किया गया । सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इस बीच मो. अख्तर उर्फ अनु की तबीयत बिगड़ गई । उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया और दो युवक विनोद और ऋषभ को जेल भेज दिया गया है ।

चाईबासा : राज्य में लूट-खसोट की चल रही थी भाजपा की सरकार: मिथिलेश ठाकुर

0
चाईबासा : राज्य के पेयजल-स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने भाजपा के पिछली सरकारों को निशाने पर लिया है । मंत्री ने कहा है की पिछली सरकार सिर्फ लूट खसोट की सरकार थी । पिछली सरकार के लूट खसोट को आज सूबे की जनता भुगत रही है । सरकार में बनी करोड़ों की डैम को चूहा कुतर रहे हैं । राज्य में नये विधानसभा भवन की जरुरत ही नहीं थी फिर भी अपने करीबियों को फायदा पहुंचाने के लिए पिछली सरकार ने करोड़ों खर्च कर बेवजह विधानसभा भवन बना दिया । विधानसभा भवन घटिया स्तर का बना । आये दिन भवन में दुर्घटना होती रहती है । इस भवन में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ।बिहार के भाजपा एमएलसी ने बनाया पुल और वह टूट गया । इसी तरह स्मार्ट सिटी की सडकों में गड्ढे हैं । पिछली सरकार ने जनता के गाढ़ी कमाई को लूट का साम्राज्य बनाया और जनता की गाढ़ी कमाई को अपने करीबियों के साथ बंदरबाट किया । 2019 में जनता ने ऐसी सरकार को नकार दिया । अब ऐसे दल की सरकार नहीं बनेगी ।

बोकारो : व्यवसाई से 10 लाख की लूट, हथियार के बल पर घटना को अंजाम

Highlights

जमशेदपुर : परसूडीह में सड़क खोदने के विवाद को बना दिया रंगदारी का केस

0
जमशेदपुर : परसूडीह के प्रमथनगर में जेसीबी से सड़क खोदने से मना करने के विवाद के बाद हुई नोंक-झोंक के मामले में नीतेश कुमार ने रंगदारी का मामला बनाकर एसएसपी के पास जाकर ज्ञापन सौंप दिया है। दूसरे पक्ष के सरोज मंडल उर्फ सत्यप्रकाश मंडल का कहना है कि 31 मई की सुबह उनके घर के सामने से नीतेश जेसीबी से सड़क की खुदाई कर रहा था। उसने जब इसका परमिशन के बारे में पूछा तब नोंक-झोंक हुई थी। मामले को सरोज ने परसूडीह थाने तक भी पहुंचाया था, लेकिन दूसरे दिन मंगलवार को एसएसपी को ज्ञापन सौंप दिया।
दूसरे पक्ष का आरोप
दूसरे पक्ष से सरोज का कहना है कि उससे नकद 4500 रुपये और 12 ग्राम का सोने की चेन छिन लिया गया है। घटना के समय नीतेश और उसके 15-20 बदमाश दोस्तों ने पिस्टल का भय दिखाकर घेर लिया था और जान से मारने के लिए हमला भी कर दिया था। किसी तरह से वह बचकर वहां से भागा और इसकी जानकारी पुलिस को दी थी।
खुदाई के बाद सालों नहीं बनता है सड़क
परसूडीह की बात करें तो यहां पर पाइप लाइन के लिए सड़कों की खुदाई करने के बाद उसे सालों नहीं बनाया जाता है। इससे आवागमन करने वाले लोगों को भारी कठिनाई भी होती है। सरोज यह जानना चाह रहे थे कि आखिर सड़क खोदने के बाद इसे बनाने की जिम्मेवारी कोन लेगा और कबतक बनेगी।

रंगदारी लेने आये अपराधी पुलिस के बिछाये जाल में फंसे, बताया कई राज

Highlights

चाईबासा : सांसद गीता कोड़ा के प्रयास से मिला ट्रांसफारमर, ग्रामीणों में हर्ष

0
चाईबासा : सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा के प्रयास से जगन्नाथपुर प्रखंड के ग्राम बुरूसाई करंजिया टोला – पश्चिमी करंजिया को 100 केबीए का एक ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया गया। गांव में ट्रांसफारमर काफी दिनों से जला हुआ था। इससे ग्रामीण काफी परेशान थे। बच्चों की पढ़ाई लिखाई सहित, भीषण गर्मी से लोग बेहाल थे। दैनिक कार्यों में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों के अनुरोध को सांसद गीता कोड़ा ने संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए विभागीय निर्देश जारी किया। तदुपरांत आज 100 केवी का ट्रांसफार्मर उपलब्ध हो पाया। सांसद के इस कार्य के लिए दुर्गा शरण, चरण गोप, कमला हेस्सा, सुलोचना हेस्सा, गुरुचरण हेस्सा, बलराम बोबोंगा, उदय हेस्सा, बबलु दास, तुढू बोबोंगा, बुधराम भाजी, सिपाही तियु, सोमेश्वर लागुरी, दुर्गा लागूरी, लक्ष्मण हेस्सा, गोमती लागुरी आदि ने सांसद का आभार व्यक्त किया है।

जमशेदपुर : कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा डोर टू डोर सर्वे

0
जमशेदपुर : ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर आंगनबाड़ी सेविका, सहिया एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सघनता से डोर टू डोर सर्वे कार्य चला रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का प्रसार नहीं हो इस उद्देश्य से सर्वे टीम जांच किट के साथ सुदूर गांवों में जाकर आरएटी जांच कर रही है। आंगनबाड़ी सेविका, सहिया एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराया गया है जो ग्रामीण महिला व पुरूष के आक्सीजन लेवल की पल्स ऑक्सीमीटर से जाँच कर रही है। साथ ही घर-घर जाकर कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार कर रही है। इस क्रम में सर्वे दल द्वारा ग्रामीणों को कोरोना के लक्षण यथा- खांसी, सर्दी, बुखार, बदन दर्द सिरदर्द एवं थकान, दस्त, पेट में ऐठन, स्वाद या गंध ना पहचानना, सांस लेने में तकलीफ होने पर अविलम्ब कोरोना जाँच करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए कोविड टीका लेने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा। जांच के दौरान संक्रमित पाए जाने वाले व्यक्तियों को कोविड-19 के उपचार हेतु मेडिकल किट उपलब्ध करवाते हुए होम आइसोलेशन से संबंधित सभी गाइड-लाइन की जानकारी भी दे रही है ताकि किसी अन्य को संक्रमित किये बिना वे जल्द से जल्द स्वस्थ हो सके ।

रांची में मिले 1731 मरीज, पूरे झारखंड में 5081 लोग हुए संक्रमित

Highlights

जमशेदपुर : ऑनलाइन योग शिविर में बच्चे भी ले रहे हिस्सा, 6 जून को होगा समापन

0
जमशेदपुर : ऑनलाइन पतंजलि बाल संस्कार शिविर की शुरुआत वैदिक हवन और हर देश में तू हर वेश में तू प्रार्थना के साथ हुई। शिविर में आज पतंजलि योग समिति पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार ने दैनिक पतंजलि आदर्श योग पैकेज का अभ्यास कराया। उन्होंने कहा कि दैनिक योगाभ्यास से एकाग्रता, आत्म चेतना में वृद्धि तथा जीवन में उत्कृष्टता आती है। ईश्वर ने हम सभी को अपरिमित ज्ञान, सामर्थ्य और शक्ति दिया है, जरूरत है। इसे जानने, जगाने और जीवन में लगाने की। जैसे हर बीज में वृक्ष होने की संभावना होती है लेकिन जल, मिट्टी, खाद और हवा के संयोग से ही वह वृक्ष बनने में सफल हो पाती है। उसी
प्रकार व्यक्ति मानव से महामानव तभी बन पाता है जब उसे माता-पिता का तप, ब्रह्म वेता गुरु का सानिध्य प्राप्त होता है और वह अखंड प्रचंड पुरुषार्थ करता है। नियमित योगाभ्यास से मानव में निहित समस्त शक्तियों का जागरण होता है। औषधीय पौधों में आज धनिया और करी पत्ता जिसे मीठी नीम भी कहा जाता है कि चर्चा हुई। धनिया और करी पत्ता न केवल भोजन के स्वाद में बढ़ोतरी करती है बल्कि इससे हमें उत्तम स्वास्थ्य भी प्राप्त होता है। बाल संस्कार शिविर के समन्वयक नरेंद्र कुमार ने बताया कि 5 जून, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 40 कुंडीय यज्ञ किया जाएगा तथा शिविर का समापन 6 जून को होगा।

सरायकेला-खरसावां : चांडिल के साहेरबेड़ा में कैनाल में डूबने से युवक की मौत, सुबह 5 बजे निकला था घर से

0
सरायकेला-खरसावां : जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के साहेरबेड़ा स्थित कैनाल मे स्नान करने के दौरान डूबने से 34 वर्षीय युवक गाडी मांझी की मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह करीब पांच बजे की है। मृतक गाडी मांझी उर्फ बुधराम मांझी साहेरबेड़ा का ही रहने वाला था। मृतक के भाई सुखराम हांसदा ने बताया कि गाड़ी मांझी सुबह चार बजे घर से कैनाल के लिए निकला था। सुबह करीब सात बजे ग्रामीणों ने कैनाल में गाड़ी मांझी के शव को देखा। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस कैनाल पहुंची तथा शव को कैनाल से बाहर निकाला। पुलिस मामले की छान-बीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। इधर घटना के बाद साहेरबेडा में मातम पसर गया। मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि गाड़ी मांझी को मिर्गी की भी बीमारी थी। वह मछली भी मारता था। संभावना व्यक्त की जा रही है कि मछली पकड़ने के दौरान ही उसे मिर्गी आ गई होगी और वह डूब गया होगा।

मॉर्निंग वाक पर निकले लोग देख कर हो गए अवाक, फिर पहुंची पुलिस ने…

Highlights

जमशेदपुर : नेशनल कुड़माली कल्चरल एंड ट्रेडिशनल ड्रेस फोटो कंपटीशन में दिखा देशी लूक

0
जमशेदपुर :  दस मई से 25 मई तक लिटरेचर ऑफ कुड़मालि लैंग्वेज फेसबुक पेज पर 15 साल तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन नेशनल कुड़मालि कल्चरल एंड ट्रेडिशनल ड्रेस फोटो कंप्टीशन का आयोजन किया गया। इसमें एक लाइक पर 2 अंक और एक व्यक्ति एक कमेंट पर 5 अंक निर्धारित किया गया था। कुल 193 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसका परिणाम 31 मई को जारी किया गया। राँची की जानवी महतो (06 साल) पहला, सुन्दरगढ़ की श्रेया श्री महान्ता (08 साल) दूसरा, कोटशिला का पियुष महतो (03 साल) तीसरा, कोटशिला का आयुष महतो (05 साल) चौथा, पुरुलिया की शर्मिला महतो (13 साल) पाँचवाँ और पुरुलिया का आयुष कुमार महतो (06 साल) छठा स्थान प्राप्त कर विजेता बने।

Highlights

स्पेशल कैटेगरी को भी मिला पुरस्कार
स्पेशल कैटेगरी के अंतर्गत ज्यूरी मेंबर्स प्रसेनजीत महतो, चन्द्रमोहन महतो, संतोष महतो, धनपति महतो और एडमिन सुरेश कुड़मि द्वारा ‘बेस्ट थीम’ के लिए अंकिता महतो (पुरुलिया, 05 साल), संध्या महतो (प.सिंहभूम, 09 साल), संगीता रानी (गिरीडीह, 12 साल), ज्योति कुमारी (चतरा, 07 साल), शिवम डुंगरिआर
(बोकारो, 12 साल), सोनाली महतो (धनबाद, 13 साल), सिमरन पुनुरिआर (राँची, 09 साल) और संस्कृति महतो (पुरुलिया, 05 साल) ; ‘बेस्ट ड्रेसिंग’ के लिए रितु महाता (प. मेदिनीपुर, 12 साल), रिया महतो (पू. सिंहभूम, 14 साल) और धनंजय महतो (जमशेदपुर, 12 साल) ; ‘बेस्ट मॉडलिंग’ के लिए सुषमा महान्ता (बालासोर, 14 साल), निकिता बंसरिआर (पुरुलिया, 13 साल) और महिमा कुमारी (रामगढ़, 12 साल) ; ‘बेस्ट आइडेंटिकल (एग्रीकल्चरल)’ के लिए आयुष महतो (सरायकेला-खरसावाँ, 08 साल), नितेश बंसरिआर (पुरुलिया, 04 साल) और दिव्यांश काछिमा (सरायकेला-खरसावाँ, 03 साल) ; ‘बेस्ट बैकग्राउंड’ के लिए करन
महतो (जमशेदपुर, 14 साल), जसोदा कुड़मि (असम, 11 साल) और संध्या केसरिआर (रामगढ़, 10 साल) ; ‘बेस्ट स्टाइल (पोज)’ के लिए भूमिश्री महतो (प. सिंहभूम, 03 साल), जॉय महतो (सरायकेला-खरसावाँ, 06 साल) और त्रिशिता बंसरिआर (पुरुलिया, 03 साल) और ‘बेस्ट पिक्चर (स्पेशल)’ के लिए अनाया महतो (बोकारो, 01 साल), परिनीति महतो (सरायकेला-खरसावाँ, 02 साल) और निखिल महतो (पू. सिंहभूम, 03 साल) को चुना गया।

सरायकेला-खरसावां : चांडिल के नक्सल प्रभावित हेसाकोचा और मातमडीह पंचायत में बारिश ने ढाहे चार पुलिया

0
सरायकेला-खरसावां : जिले के चांडिल प्रखंड के नक्सल प्रभावित हेसाकोचा और मातकमडीह पंचायत में रविवार की देर रात हुई तेज बारिश ने क्षेत्र में भारी तबाही मचायी। बारिश ने सरकार के फोकस एरिया हेसाकोचा एवं मातकमडीह पंचायत में किये जाने वाले विकास की पोल खोल कर रख दिया। तेज बारिश के कारण हेसाकोचा एवं मातकमडीह पंचायत में चार पुलिया ध्वस्त हो गये तथा तीन सड़कों का तेज बहाव में कटाव हो गया। जगह-जगह सड़क उखड़कर बह गई।वहीं, गार्डवाल टूटकर खेत मे जा गिरा। बारिश ने करीब एक दर्जन से ज्यादा घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बारिश की धार में कई मवेशी और मुर्गी भी बह गये। बारिश के तेज धार ने करीब पचास एकड़ खेत में मलवा बिखेर दिया। इससे किसानों के फसल नष्ट हो गए। फसल के नष्ट होने से किसान काफी चिंतित और मायूस हैं। इस तबाही से हेसाकोचा एवं मातकमडीह पंचायत के कई गांव मुख्य संपर्क से पुरी तरह से कट गया है। जिससे ग्रामीणों के आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।
हेसाकोचा पंचायत के कुनाराम मांझी,मातकमडीह पंचायत के मुखिया सालुमनी देवी,हेसाकोचा पंसस सुशेन मांझी,चावलीबासा पंसस गुरूचरण साव ने प्रभावित गांव का दौरा कर हालात की जानकारी ली। रविवार की देर रात से सोमवार की सुबह तक हुई तेज बारिश के कारण हेसाकोचा पंचायत के रांका-रांगाडीह-परसीडीह स्थित पुलिया पुरी तरह से ध्वस्त हो गया। यह पुलिया करीब छह माह पहले ही बनी थी। जबकी, हेसाकोचा- धातकीडीह के बीच बने पुलिया का अधिकांश हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया तथा सड़क से संपर्क कट गया। मातकमडीह पंचायत के जुरूग-रायडीह के बीच बनी पुलिया एवं गुटीउली में बने पुलिया भी ध्वस्त हो गई। साथ ही, हेसाकोचा पंचायत स्थित रांका-पोड़ोकोचा सड़क एवं रांका-टुरू-हेसाकोचा सड़क, मातकमडीह पंचायत स्थित बंसा-बारसिड़ा सड़क का जगह-जगह कटाव हो गया। तो कई जगह पर सड़कों पर मोटी- मोटी दरार पड़ गई। घटना के 30 घंटे बीतने के बाद भी कोई भी पदाधिकारी व कर्मचारी इन फोकस एरिया में सुध लेने नहीं पहुंचा। जिससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी है।

जमशेदपुर : कांग्रेस मनरेगा विभाग ने परसूडीह से झटके तीन पद, सूरज मुंडा बने जिला उपाध्यक्ष

0
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस मनरेगा विभाग की ओर से जिला के कुछ खाली पदों और
प्रखंड कमेटी का गठन कर लिया गया है। इसकी स्वीकृति भी झारखंड प्रदेश मनरेगा विभाग के प्रदेश
अध्यक्ष विनयंजय भारती की ओर से मिल गई है। परसूडीह से ही तीन पद लिया गया है।
कमेटी को जिला अध्यक्ष तापस चटर्जी ने बनाई है। इसमें जिला उपाध्यक्ष पद पर सूरज मुं़डा को नियुक्त किया गया है।
सूरज मुंडा परसूडीह के शंकरपुर के रहने वाले हैं और पुराने कांग्रेसी भी हैं। समाजसेवा के क्षेत्र में उनका नाम बराबर सामने आता रहता है।

Highlights

राजेश मिश्रा बने जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष
तापस चटर्जी की ओर से परसूडीह के कीताडीह के रहने वाले राजेश मिश्रा को जमशेदपुर प्रखंड का अध्यक्ष बनाया गया है।
राजेश मिश्रा का कहना है कि उन्हें जो जिम्मेवारी दी गई है उसका निर्वाह वे ईमानदारी पूर्वक करेंगे
और संगठन पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

भुल्लन यादव बने जिला कार्य समिति सचिव
परसूडीह बाजार के रहने वाले भुल्लन यादव को जिला कार्यसमिति में सचिव का पद दिया गया है।
भुल्लन ने पद मिलने के बाद कहा कि वे संगठन का विस्तार करने का काम करेंगे और राष्ट्रीय
अध्यक्ष सोनिया गांधी के हाथों को मजबूत करने का प्रयास करेंगे। कार्यकर्ताओं को भी साथ लेकर चलेंगे।
कांग्रेस ने झारखण्ड के जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा की