आयरन फैक्ट्री में हादसा, दो मजदूर की मौत

गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चतरो स्थित बालमुकुंद फैक्ट्री में शनिवार की सुबह दो मजदूरों की मिक्सर मशीन में काम करने के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान गांडेय के जोधपुर गांव निवासी टेटू महतो और रसकुटो गांव निवासी कीमो तुरी के रूप में हुई है। घटना के बाद दोनों मजदूरों को इलाज के लिए शहर के नर्सिंग होम भेजा गया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों के शव को फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। हालांकि दोनों मृतक मजदूरों के परिजनों के साथ फैक्ट्री प्रबंधन की वार्ता हुई। जिसमें फैक्ट्री प्रबंधन की और से नियम के तहत सात लाख 75 हजार देने पर सहमति बनी। घटना की सूचना मिलने पर मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने मौके पर पंहुच कर मामले की जांच की। फिलहाल हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है। इस वार्ता में भाकपा माले के नेता भी शामिल हुए।

अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरी कार, तीन लोगों की मौत, एक घायल

जामताड़ा : नारायणपुर-करमाटांड़ मुख्य सड़क के मुरगाडीह (लोहारंगी) नदी के समीप चार पहिया वाहन पुल से नीचे गिर गया। उसमें सवार 4 लोगों में से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि भागलपुर निवासी सौरव सिंह, गोलू सिंह और अन्य 2 लोग रांची से कार खरीद कर भागलपुर अपने घर के लिए जा रहे थे, तभी नारायणपुर थाना क्षेत्र के मुरगाडीह पुल के समीप चालक का नियंत्रण खो गया, और गाड़ी सीधे पुल से नीचे गिर गई। घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने 2 लोगों के शव को कार से खींचकर बाहर निकाला। कार में सवार एक अन्य व्यक्ति सुरक्षित है। मामले की जानकारी मिलते ही नारायणपुर पुलिस तीनों शव को नदी से बाहर निकाला एवं मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

मृतक गोलू सिंह भागलपुर निवासी राणा सिंह का एकलौता पुत्र था। सूचना मिलने पर परिजन भी शनिवार की सुबह नारायणपुर थाना पहुंच चुके थे। मृतक गोलू सिंह के पिता राणा सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है।

बरखा रानी जरा थम के बरस, जानिए झारखंड में कहां-कहां बारिश ने मचायी तबाही

मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

रांची : दो दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने झारखंड में भारी तबाही मचाई है। कई लोगों के घरों में पानी घुस गया है तो कई बेघर हो गये हैं। वहीं कई लोगों ने तो डर के मारे अपना अशियाना छोड सुरक्षित स्थान पर जा पहुंचे हैं।

तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ा

बेरमो में बारिश की वजह से तेनुघाट डैम में जल स्तर बढ़ गया है। डैम के 6 गेट से पानी छोड़ा जा रहा है जिससे दामोदर नदी के किनारे रहने वालों की परेशानी बढ़ गई है।

बंगाल सरकार ने की अपील

तेनुघाट डैम खोले जाने पर बंगाल में भी जलस्तर बढ़ गया है। वहां पानी 862 फिट पर जा पहुंचा। वहीं बंगाल सरकार ने अपील की कि डैम का फाटक और नहीं खोले। अगर ऐसा नहीं हुआ तो यहां के स्थानीय लोगों के लिए काफी परेशानी बढ़ जाऐगी।

पलामू में कई नदियां उफान पर

पलामू में लगातार हो रही बारिश के कारण जिले में कई नदियां उफान पर है। हालांकि मॉनसून के सक्रिय होने से किसानों के चेहरे पर फिर से मुस्कान लौट आई है। लेकिन शहरी क्षेत्रों में नदी के तटीय इलाकों में बारिश की वजह से कई घर डूबने लगे हैं। सड़कों पर पानी घुस चुका है। कोयल नदी के किनारे बसे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्वर्णरेखा नदी के उफान से डूबा खेत

दो दिनों से हो रहे मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। इसी बीच सरायकेला की स्वर्णरेखा नदी उफान पर है। नदी में पानी बढ़ने के कारण नदी से सटे खेत डूब गए हैं।

लातेहार में आफत बनकर आयी बारिश, दो बच्चों की मौत

बारिश लातेहार जिला में आफत बनकर आयी है। मूसलाधार बारिश के कुलगड़ा गांव के एक परिवार पर आफत बनकर टूटा है। बारिश के कारण घर धाराशायी हो गया, इस घटना में दो बच्चों की दबकर मौत हो गयी, वहीं अन्य चार लोग घायल हो गये हैं। लातेहार शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक लोग भारी बारिश से प्रभावित हो गए हैं।

धनबाद में धंसी मुख्य सड़क

धनबाद को चंदनकियारी होते हुए बंगाल बॉर्डर से जोड़ने वाली मुख्य सड़क सीतानाला गांव के पास धंस गई है। लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। वहीं अब सड़क पर चलने वाले लोगों के लिए भी खतरा उत्पन्न हो गई है। जिस प्रकार से मुख्य सड़क में गोफ बना है, ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

बोकारो में सड़क पर बह रहा पानी

स्टील सिटी बोकारो की बात करें तो यहां के कई सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। जहां बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।

भारी बारिश से जलमग्न हुआ निरसा, झिलिया नदी के उफान से दहशत में लोग

निरसा (धनबाद) : गुरुवार से लगातार हो रही बारिश से धनबाद के निरसा में लोग परेशान हैं। क्षेत्र के नदी में भी भारी बारिश की वजह से जलस्तर बढ़ गया है। वहीं झिलिया नदी एक बार फिर उफान पर है। जिसके कारण झिलिया नदी के आसपास रहने वाले लोगों के बीच दहशत व्याप्त है।

बता दें कुछ महीने पहले ही झिलिया नदी में आई बाढ़ के कारण काफी लोग घर से बेघर हो गए थे। वहीं लोगों का कहना है कि कहीं वो फिर न बेघर हो जाएं। सडक पर पानी ही पानी दिख रहा है। डर के मारे लोग जरूरी सामान को लेकर सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं।

‘कुशवाहा या ललन’, किसके हाथ होगा जेडीयू का तीर ?

जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर आज मुहर लग सकती है। आज दिल्ली में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है।। इस बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे हैं।  दरअसल पार्टी के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह केंद्रीय कैबिनेट में शामिल हो गए हैं। इसके बाद से ही पार्टी को नए अध्यक्ष की तलाश है। बिहार में सत्ताधारी जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा इसका ऐलान आज होने की संभावना है। मौजूदा अध्यक्ष आरसीपी सिंह के केंद्रीय मंत्री पद संभालने के बाद पार्टी की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाएगी? मौजूदा स्थिति को देखें तो इस पद की रेस में जो दो नाम सबसे आगे नजर आ रहे हैं, वो हैं जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और पार्टी के दिग्गज नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह।

शुक्रवार को बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र खत्म होते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के लिए रवाना हो गए। आज दिल्ली में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है। जेडीयू के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह, जो मोदी मंत्रिमंडल में इस्पात मंत्री का पद भी संभाल रहे हैं। आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वो अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं। ऐसे में अगर नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की बात आती है तो यह नीतीश कुमार के ऊपर निर्भर करेगा कि वह किसे पार्टी की कमान सौंपते है। अगर किसी कारणवश शनिवार को जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो पाता है, तो वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है।

नीतीश कुमार संगठन को मजबूत करने के लिए हरसंभव कदम उठा रहे हैं। ऐसे में जेडीयू अध्यक्ष को लेकर वो कोई जल्दबाजी भरा फैसला नहीं लेना चाहेंगे। सूत्रों के अनुसार, आरसीपी सिंह अगर अपने पद से हटते हैं तो उपेंद्र कुशवाहा इस पद की होड़ में सबसे आगे बताए जा रहे हैं। उन्होंने अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का जेडीयू में विलय किया था। हालांकि, जेडीयू में एक वर्ग है जिसका मानना है कि अगर उपेंद्र कुशवाहा को पार्टी का शीर्ष पद दिया जाता है तो पुराने नेताओं के बीच संदेश अच्छा नहीं जाएगा। जेडीयू पर जाति आधारित राजनीति करने के आरोप भी नहीं लगें, इसके लिए नीतीश कुमार इस बार ललन सिंह को पार्टी का अध्यक्ष पद सौंप सकते हैं। इस कदम के जरिए बिहार के सीएम एक साथ विरोधियों के साथ-साथ बिहार की जनता को कई संदेश दे सकते हैं।

खुशखबरी : 1 अगस्त से बिहार- झारखंड की 6 पैसेंजर ट्रेनों का फिर शुरू होगा परिचालन, यहां देखें लिस्ट

रांची : लॉकडाउन के कारण पिछले साल से बंद कई ट्रेनों का परिचालन रविवार से शुरू हो रहा है। 1 अगस्त से रेलवे, बिहार-झारखंड के यात्रियों के लिए 6 ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर रहा है। इन ट्रेनों को अस्थायी रूप से बंद किया गया था।

आपको बता दें कि देश में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। इसलिए रेलवे कई ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रहा है। पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है। हालांकि, यात्रियों को इन ट्रेनों से यात्रा करने के दौरान कोविड के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। एक अगस्त से शुरू होने वाली इन ट्रेनों को अगले आदेश तक जारी रखा जाएगा।

ये ट्रेनों का कल से चलेंगीः-

धनबाद पैसेंजर स्पेशल ट्रेन

बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल ट्रेन

गोमो-चोपन पैसेंजर स्पेशल ट्रेन

गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन

गया-किउल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन

पटना सासाराम पैसेंजर स्पेशल ट्रेन

धनबाद जज हत्या मामले में अब तक ठोस सुराग नहीं

धनबाद : धनबाद के हाई प्रोफाइल जज हत्याकांड मामले में अबतक पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। एडीजी संजय आनंद लाटकर की अगुआई वाली एसआईटी इस मामले को खंगाल रही है। शुक्रवार को करीब आठ घंटे तक एसआईटी की बैठक चली। इस दौरान दोपहर चार बजे दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए लाया गया। करीब दो घंटे तक उनसे पूछताछ चली।

धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि अभी इस मामले में जांच दल किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। बुधवार की सुबह धनबाद के रणधीर वर्मा चौक के पास जज उत्तम आनंद को एक ऑटो ने टक्कर मार दी थी जिसके बाद उनकी मौत हो गई। ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

जब CCTV फुटेज निकाला तो सभी हैरान रह गए। ऑटो ने जिस तरह से सड़क किनारे जॉगिंग कर रहे न्यायाधीश को टक्कर मारी उससे सुनियोजित साजिश का शक गहरा गया है। हाई कोर्ट ने भी इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है।

हाई कोर्ट के कड़े रूख के बाद मामले की जांच के लिए एडीजी संजय आनंद लाटकर की अगुआई में एसआईटी का गठन किया गया। इस टीम में आइजी प्रिया दूबे, डीआइजी बोकारो, धनबाद एसएसपी संजीव कुमार भी शामिल हैं।

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो 12वीं में फेल, कहा- जिंदा रहा तो अगले साल दूंगा परीक्षा

रांची : जैक ने 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा का परिणाम शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जारी किया, लेकिन वे 12वीं की परीक्षा पास नहीं कर पाये। आप सोच रहे होंगे कि राज्य के शिक्षा मंत्री जिन्होंने खुद ही बच्चों का रिजल्ट जारी किया और वे खुद ही फेल हो गये।

दरअसल इस बात की जानकारी शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने खुद ही दी। उन्होंने कहा कि मैंने इंटरमीडिएट में नामांकन कराया था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण वह ना तो परीक्षा की तैयारी कर सके और ना ही उनका रिजल्ट इस बार घोषित हो पाया। एक बात उन्होंने ये कहा कि अगर जिंदा रहा तो अगले साल जरूर परीक्षा दूंगा।

मंत्री ने कहा कि पूरे विश्व के साथ-साथ शिक्षा व्यवस्था और खुद इस कोरोना के कारण काफी प्रभावित हुए हैं और इसी वजह से उनका यह साल बर्बाद हो गया। आने वाले समय में जब सब कुछ सामान्य हो जाएगा तो वह इंटर पास जरूर करेंगे।

बता दें कि इस वर्ष इंटरमीडिएट के तीनों संकाय में 3 लाख 31 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। विज्ञान विषय में प्रथम श्रेणी में 56445 विद्यार्थी सफल हुए जबकि द्वितीय श्रेणी में 19927 बच्चों ने सफलता हासिल की है। इसके अलावा तृतीय श्रेणी में 218 परीक्षार्थी पास हुए हैं। वाणिज्य विभाग में 37677 परीक्षार्थ शामिल हुए थे, जिसमें प्रथम श्रेणी में 19951 छात्र, द्वितीय श्रेणी में 9987, और तृतीय श्रेणी में 484 छात्र सफल हुए हैं।

इसके अलावा कला संकाय में प्रथम श्रेणी में 52177 छात्रों ने सफलता हासिल की है । वहीं, द्वितीय श्रेणी में 117245 एवं तृतीय श्रेणी में 20379 परीक्षार्थी पास हुए हैं । विज्ञान में 86.89% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं, वाणिज्य में 90.35 प्रतिशत और कला में 90.71 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं ।

तीरंदाजी में निराशाजनक प्रदर्शन के साथ भारतीय चुनौती समाप्त, प्री-क्वार्टर फाइनल में हारे अतनु दास

टोक्यो : टोक्यो ओलंपिक की तीरंदाजी स्पर्धा में निराशाजनक प्रदर्शन के साथ भारत की चुनौती बिना पदक लिये हुए ही समाप्त हो गई है। पुरुषों के व्यक्तिगत वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में अतनु दास को जापान के ताकाहारू फुरूकावा ने 6-4 से हराया। वे पांचवें सेट में एक बार भी 10 स्कोर नहीं कर सके।

भारत की उम्मीदें दीपिका कुमारी के क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद अतनु दास पर ही टिकी थी, लेकिन वे लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुके जापानी तीरंदाज ताकाहारू फुरूकावा को नहीं हरा सके।

डिस्कस थ्रो के फाइनल में पहुंची कमलप्रीत कौर, अनुभवी सीमा पूनिया चूकीं

टोक्यो : टोक्यो ओलंपिक में भारत को एक और पदक की आस जगी है। महिलाओं की डिस्कस थ्रो स्पर्धा में भारत की कमलप्रीत कौर ने 64 मीटर के थ्रो के साथ फाइनल में जगह बना ली है। कमलप्रीत ने अपनी तीसरे प्रयास में 64 मीटर का थ्रो फेंका जो क्वालिफिकेशन मार्क भी था। वहीं अनुभवती सीमा पुनिया चूक गईं।

कमलप्रीत ने पूल बी में पहले प्रयास में 60.29, दूसरे में 63.97 और आखिर में 64 मीटर का थ्रो फेंका। वहीं पूल ए में सीमा पूनिया का पहला प्रयास अवैध रहा। दूसरे प्रयास में उन्होंने 60.57 और तीसरे में 58.93 मीटर का थ्रो फेंका। अब फाइनल दो अगस्त को होगा

क्वालिफिकेशन में शीर्ष पर रहने वाली अमेरिका की वालारी आलमैन के अलावा वहह 64 मीटर या अधिक का थ्रो लगाने वाली अकेली खिलाड़ी हैं। दोनों पूल में 31 खिलाड़ियों में से 12 ने क्वालिफाई किया। वहीं सीमा पूनिया पूल ए में 60.57 मीटर थ्रो के साथ छठे स्थान पर रहीं।

बता दें कि कमलप्रीत कौर पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले से आती हैं। उन्होंने पटियाला में आयोजित 24वें फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियशिप में अपने पहले और एकमात्र प्रयास में 65.06 मीटर चक्का फेंककर टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए अपना टिकट बुक किया था।