जमशेदपुर : गोविंदपुर में गैस सिलेंडर लोडेड ट्रक ने युवक को कुचला, मौत, रोड जाम

जमशेदपुर : गोविंदपुर के चांदनी चौक पर गैस सिलेंडर लोडेड एक ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया। युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दी है और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर बैठक गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची हुई है, लेकिन लोग पुलिस की नहीं सुन रहे हैं।
पड़ोस का रहने वाला था युवक
युवक चांदनी चौक के पास ही सारंगबेड़ा बस्ती का रहने वाला था। उसका नाम साथु लोहार (20) था। वह अपनी बुढ़ी दादी के साथ घर पर रहता था। उसकी मौत के बाद से बुढ़ी की लाठी भी टूट गई है। साधु के बारे में पड़ोस के लोगों ने बताया कि वह घर का कुछ सामान लेने के लिए अपने घर से निकला हुआ था। इस बीच ही वह ट्रक की चपेट में आ गया।

मुआवजा नहीं मिलने तक रहेगी रोड जाम
रोड जाम करने वाले लोगों का कहना है कि जबतक मुआवजा नहीं मिल जाता है तबतक वे रोड से नहीं हटेंगे। घटना की जानकारी पाकर गोविंदपुर पुलिस भी मौके पर डटी हुई है, लेकिन उसकी एक नहीं चल रही है।

घरेलू गैस सिलेंडर से लगी आग, आधा दर्जन घर जलकर खाक

Highlights

जमशेदपुर : बिष्टूपुर बेल्डीह कालीबाड़ी के पास महिला की चाय दुकान कब्जाना चाहता है दबंग पप्पू सिंह, थाने में शिकायत

जमशेदपुर : बिस्टुपुर थाना क्षेत्र के बेल्डीह कालीबाड़ी के समीप चाय की दुकान कर अपना जीवन-यापन करने वाली सीमा कुमारी को स्थानीय पप्पू सिंह प्रताड़ित कर रहा है। इसकी शिकायत सीमा ने बिष्टूपुर थाने में की हैै। पीड़ित महिला ने कहा कि आज मेरे पति के देहांत हुए 3 साल बीत चुके हैं। उसके बाद से ही अपना जीवन-यापन के साथ बच्चो की पढ़ाई-लिखाई भी बाधित हो रहा हैै। इस परेशानी की वजह से पप्पू सिंह को कई बार टावर से लाइन देने को भी कहा तो पप्पू सिंह ने और को लाइन का कनेक्शन दिया पर सीमा कुमारी को नहीं दियौ। उसके बाद भी सीमा हार नहीं मानी और अपने घर से लाइन की तार खींचकर दुकान से चाय बना कर जीवन-यापन कर रही थीै। उसमें भी पप्पू सिंह को आपत्ति होने लगी तब जाकर पीड़ित सीमा ने थाने में शिकायत दर्ज कराइ हैै और डर से दुकान नहीं लगाकर दूसरो के घरों में जूठे बर्तन मांज रही है। सीमा का कहना है कि वह पति के काम में हाथ भी बटाती थी, लेकिन पति के गुजर जाने के बाद पप्पू अब दुकान को ही कब्जा लेने की मंशा बनाए हुए है। उसने इस मामले में बिष्टूपुर थानेदार से न्याय दिलाने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

जमशेदपुर : पोटका सीओ ने शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए की समीक्षा बैठक

जमशेदपुर : 45+ आयु वर्ग को शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी इम्तियाज अहमद ने प्रखंड सभागार में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में घर-घर पहुंच सुनिश्चित कराने को लेकर माईक्रोप्लान पर विमर्श किया गया। सीओ सह बीडीओ इम्तियाज अहमद ने 45 + के टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर लोगों मे भ्रम है, लेकिन हमे ग्रामीणों को जागरूक करना है । इसके लिए जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान एवं गणमान्य लोगों का भी सहयोग लिया जा सकता है । कोरोना का टीका सुरक्षित और कारगर है, यह कोरोना से लड़ने का एक मजबूत हथियार है । उन्होंने सभी पदाधिकारी से कहा कि गांव में जाये और गांव के लोगों के बीच टीका के महत्व को समझाते हुये टीका लेने के लिए प्रेरित करें ।
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक मे मुख्य रूप से प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ. मृत्युंजय धावोड़िया, सीडीपीओ शैलवाला, बीएएचओ डॉ. अशोक कुमार, बीएओ जगदीश प्रसाद साहु, बीसीइओ अरूण कुमार सिन्हा, बीपीआरओ रामचंद्र मुर्मू, बीइइओ तजिंद्र कौर, बीइइओ अनीता सिन्हा, बीसी (पीएमएवाई-आर) तापस त्रिपाठी, बीसी (पंचायती राज) सोनी कुमारी, बीपीओ अमीत कुमार एवं मंगल महतो, एइ अभिषेक नंदन, बीटीओ कौशल झा आदि उपस्थित थे ।
बङहिया रेलवे  स्टेशन पर कोरोना से पहले की तरह ट्रेनों के ठहराव की मांग

फिर गुलजार होगा मोरहाबादी, जानिए 12 दिन बाद कहां सजेंगी दुकानें

शिक्षकों को नशा से दूर रहने की दिलाई गई शपथ

मुखिया प्रत्याशी ने किया अपने प्रतिद्वंदी का अपहरण, 6 आरोपी गिरफ्तार

गया में कचरा से जैविक खाद बनाने वाला प्लांट शुरू, बनेंगी और भी कई चीजें

Tata Steel 4th Indian Open Javelin Throw Competition(Opens in a new browser tab)

पूर्व मंत्री सबा अहमद के बेटे नासिर अहमद का निधन(Opens in a new browser tab)

(Opens in a new browser tab)

(Opens in a new browser tab)

(Opens in a new browser tab)

(Opens in a new browser tab)

(Opens in a new browser tab)

Highlights

जमशेदपुर : बागान साफ करते समय महिला को सांप ने काटा

जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के पारडीह स्थित तमुलिया की रहने वाली पूनम देवी को सांप ने काट लिया। घटना के बाद परिवार के लोग उसे लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे। घटना के बारे रिश्तेदार विजय कुमार ने बताया कि घटना के समय पूनम अपने बागान की साफ-सफाई कर रही थी। इस बीच ही एक जहरीले सांप ने काट लिया। चिखने-चिल्लाने कीावास सुनकर परिवार के लोग दौड़े तब उन्हें पता चला कि सांप ने काट लिया है। एमजीएम अस्पताल में उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है।

जमशेदपुर : दो गाय आपस में लड़ने के बाद एक कुएं में गिरी, रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर

जमशेदपुर : मुसाबनी के गोडपाड़ा गांव में बुधवार की सुबह दो गाय आपस में लड़ रही थी। इस बीच ही एक गाय बगल में ही कुंए में गिर गई। गाय के कुएं में गिरने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग एकजूट हो गए और गाय को निकालने का प्रयास करने लगे। बाद में ग्रामीणों में सूज-बूझ से काम लिया और जेसीबी से मिट्टी खोदकर कुंए तक जाने का रास्ता बनाया गया और गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

चार घंटे रेस्क्यू के बाद मिली सफलता
गाय को बाहर निकालने के लिए चार घंटे तक रेस्क्यू करना पड़ा। इसमें सबसे खासियत यह है कि जेसीबी मालिक से लेकर स्थानीय लोगों ने सहयोग किया। कुएं में पंप डालकर मोटर के माध्यम से पानी भी निकालने का काम किया गया।

ठीक-ठाक है गाय
गाय के बारे में बताया गया कि वह बिल्कुल ही ठीक-ठाक है। गाय मालिक अनिरूद्ध गौड़ खुद दूध का व्यवसाय करते हैं। इसकी जानकारी जब उनतक पहुंची तब वे परेशान हो गए।

Highlights

जमशेदपुर : 50 प्रतिशत अनुदान पर दिया गया धान का बीज

जमशेदपुर : कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के द्वारा किसानों को बीज विनिमय एवं वितरण योजना अन्तर्गत 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरण कार्यक्रम का बुधवार को जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कालिंदी की उपस्थिति में उद्घाटन किया गया।
इस दौरान 10 किसानों को अनुदानित दर पर धान बीज दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कालिंदी ने बताया कि धान की आई आर 64(डीआरटी) किस्म दी जा रही है।जिसका फसल तैयार 120 से 125 दिनों में तैयार हो जाता है।इस फसल में 20 दिन तक बारिश नहीं होने से भी फसल पर कोई असर नहीं पड़ता है।
उन्होंने किसानों को सरकार द्वारा समय पर दिए जा रहे धान बीज को दोनों दो जमीन (बाद जमीन)पर लगाने की बात बताई गई। उन्होंने किसानों से इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया ।
किसान आशुतोष सिंह बताते है कि सरकार द्वारा समय पर धान बीज प्रखंड के किसानों के बीच बांटे जाने से समय पर खेती करने का अवसर मिलेगा।फसल भी समय पर तैयार हो जाएगा।जिससे किसान खुशहाल होंगे। इसमें मुख्य रूप से बीडीओ राकेश गोप, सीओ निवेदिता नियति,पार्षद स्वपन महतो,चन्द्र शेखर टुडू आदि उपस्थित थे।

किसान विरोधी है हेमंत सरकार, केंद्र को कर रही बदनाम- पूर्व कृषि मंत्री

Highlights

सरायकेला-खरसावां : चोरी और ब्राउन शुगर मामले में 5 को गिरफ्तार कर जेल भेजा

सरायकेला-खरसावां : जिले के आदित्यपुर थाने में दो अलग अलग मामले में पांच युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। सरायकेला थाना में एसपी मो. अर्शी ने बताया कि गुमटी बस्ती निवासी लुस्की सोरेन ने आदित्यपुर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। आदित्यपुर पुलिस ने दिलशाद आलम उर्फ बाबू शेख, रहमत अली उर्फ नीलू एवं मकसूद अली उर्फ दुरगी को मुस्लिम बस्ती से गिरफ्तार कर पूछताछ के क्रम में तीनों ने चोरी मामले को स्वीकार कर लिया है। तीनों की निशानदेही पर दिलशाद आलम के घर से करीब 18.6 ग्राम की सोने का चेन, शेख रहमत अली उर्फ नीलू एवं मकसूद अली उर्फ दुर्गी के घर से 50 ग्राम की दो सोने का कंगन एवं लगभग 6 ग्राम के करीब एक लॉकेट बरामद किया गया। सभी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। दूसरी ओर आदित्यपुर के मुस्लिम वस्ती में ब्राउन शुगर मामले में दो को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर मुस्लिम बस्ती से दो युवकों के पास से 140 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है। इसका वजन लगभग 15.7 ग्राम बताया जा रहा है। जानकारी देते हुए जिले के एसपी एम अर्शी ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों युवकों का नाम शेख अहमद हुसैन और अरशद अली है। इसमें से रहमत हुसैन के पास से कुल 60 पुड़िया ब्राउन शुगर और अरशद अली के पास से 80 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया है।

Highlights

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के कोटसोना गाँव में तालाब में डूबने से तीन मासूम की मौत, गाँव में मातम

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में तीन मासूम आदिवासी बच्चियों की तालाब में डूबकर मौत हो गयी। दिल दहला देने वाली यह दुखद घटना जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोटसोना गाँव में घटी। इस हादसे में एक ही खानदान के तीन मासूम बच्चियों की जान चली गई। घटना की सूचना पाकर शहर के लोग स्तब्ध और मर्माहत हैं। वहीं गांव में मातम पसर गया है। जानकारी के अनुसार खूंटपानी प्रखंड के कोटसोना गांव में बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे यह हादसा हुआ। ग्रामीण कप्तान होनहागा की पुत्री साढ़े 4 वर्षीय स्नेहा होनहागा, डोबरो होनहागा की पुत्री 5 वर्षीय मंजू होनहागा तथा भोलाराम होनहागा की पुत्री 6 वर्षीय गीतिका होनहागा सड़क पर खेल रही थी। इसी क्रम में खेलते हुए सभी बच्चियां तालाब के पास पहुंच गई। ग्रामीण कप्तान होनहागा के मुताबिक संभवत तीनों बच्चियां तालाब में किनारे पहुंच कर खेल या नहा रही होगी। इसी क्रम में तालाब में डूबकर तीनों बच्चियों की जान चली गई। इन बच्चियों के साथ ही ग्रामीण
कप्तान होनहागा की दूसरी पुत्री सानिया भी थी। तीनों बच्चियों को तालाब में उतरते देखी थी, लेकिन कुछ देर बाद तालाब में कोई नहीं दिखाई देने पर गांव जाकर परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजनों और ग्रामीणों ने तालाब आकर छानबीन की तो बच्चों को डूबा पाया। बाद में एंबुलेंस को फोन कर बुलाया गया और शव अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर लाया गया। बुधवार की सुबह गांव में इन बच्चों के परिजन घरों के छत की मरम्मत कर रहे थे। बरसात के मौसम को देखते हुए परिवार वाले कार्य में व्यस्त थे। इधर बच्चियां खेलने में मस्त थी, इसलिए किसी का ध्यान उनकी ओर गया ही नहीं, लेकिन जब समूह की छोटी बच्ची सानिया भागते हुए गांव पहुंची और बाकी के तालाब में डूबने की जानकारी दी तो सबके होश उड़ गए। आनन-फानन में सभी तालाब पहुंचे तो गम का सैलाब टूट पड़ा। एंबुलेंस से तीनों बच्चियों के शव को अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर लाया गया। सूचना पाते ही चक्रधरपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और बच्चियों के शवों को देखने के बाद उन्हें कपड़े से ढंकवाया। कुछ देर बाद मुफस्सिल थाना पुलिस भी अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर पहुंची और बच्चियों के स्वजनों से मामले को लेकर पूछताछ की।

Highlights

जमशेदपुर : डीसी के आदेश पर शहर के कई सरकारी गोदामों में छापा, कहीं ज्यादा चावल मिले तो कहीं कम, लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी

जमशेदपुर : जिले के सरकारी खाद्यान्न गोदामों में हेरा-फेरी करने की सूचना पाकर जिले के डीसी सूरज कुमार ने अलग-अलग टीम बनाकर बुधवार को कई गोदामों में छापेमारी करने का आदेश दिया। इस दौरान छापेमारी भी की गई और बुधवार को कई गोदामों में खाद्यान्न कम पाया गया तो कहीं ज्यादा। इस छापेमारी के बाद पूरे गोदामों के अधिकारियों में हड़कंप मची हुई है।
जमशेदपुर प्रखंड में डीसीसी ने की छापेमारी
जमशेदपुर प्रखंड की बात करें तो डीडीसी परमेश्वर भगत और विधि व्यवस्था डीएसपी के अलावा अन्य की टीम बनायी गई थी। छापेमारी के दौरान 1000 क्विंटल कम चावल मिली। इसके बाद गोदाम को सील कर दिया गया। परमेश्वर भगत ने बताया कि खाद्यान्न के साथ हेरा-फेरी करने के मामले में अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।

बर्मामाइंस गोदाम में मिले 600 क्विंटल अधिक चावल
बर्मामाइंस के एफसीआई गोदाम में की गई छापेमारी के दौरान 600 क्विंटल अधिक चावल पाया गया। यहां पर डीसीएलआर के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी। साथ में सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट भी मौजूद थे।
साकची जेएनएसी में 500 क्विंटल कम मिले चावल
साकची जेएनएसी गोदाम में की गई छापेमारी में 500 क्विंटल कम चावल मिले। इस बीच रजिस्टरों की भी जांच की गई। जांच के दौरान अधिकारियों को लग रहा था कि रजिस्टर कुछ बोल रहा है और वस्तुस्थिति कुछ और है।

एफसीआई गोदाम और सरकारी गोदाम के बीच होती है हेरा-फेरी
छापेमारी के बारे में जिले के डीडीसी परमेश्वर भगत ने कहा कि एफसीआई गोदाम
और सरकारी गोदाम तक खाद्यान्न पहुंचाने के दौरान बीच में ही हेरा-फेरी की जाती है। एस बीच ब्रोकर भी सक्रिय रहते हैं।
पकड़ाने पर बंद रहता है कुछ दिन काम
अगर किसी अधिकारी ने हेरा-फेरी को पकड़ लिया है तो उस काम को कुछ दिनों के लिए एक सुनियोजित तरीके से बंद कर दिया जाता है। उसके बाद फिर से बदस्तुर चालू कर दिया जाता है। इस बात को खुद ़डीडीसी ने स्वीकार किया है।

Highlights

सरायकेला-खरसावां : ईचागढ़ के कुकड़ू में हाथियों ने कई मकानों को किया क्षतिग्रस्त, अनाजों को भी चट कर गया

सरायकेला-खरसावां : जिला के ईचागढ़ और कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र मे हाथियों का उत्पात थमने का नाम नही ले रहा है । लगातार क्षेत्र मे हाथी घरों को अपना निशाना बनाया जा रहा है । एक तरफ लोग यास चक्रवाती तुफान से हुए क्षतिग्रस्त घरों का मरम्मती मे लगे हुए हैं । वहीं रात को हाथियों का तांडव से लोग परेशान है । लगातार हाथियों द्वारा घरों, अनाजों, खेतों मे लगे फसलों और जान-माल की क्षति पहुचाया जा रहा है । हाथियों से निजात दिलाने के लिए न ही वन विभाग और ना ही केन्द्र सरकार कोई स्थाई समाधान के लिए कोई ठोस कदम उठा रही है। हाथियों का उत्पात से ग्रामीणों का रात का नींद भी हराम हो गइ है । मंगलवार की देर रात को ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पिलीद और कांकीटांढ़ गांव मे झुंड से बिछ़ड़े एक हाथी ने घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया । हाथी ने सितु पंचायत के पिलीद गांव के हाड़ीराम सिंह मुण्डा का घर का दीवार और दरवाजा को तोड़कर घर मे रखे चावलों को अपना निवाला बनाया । वहीं सोड़ो पंचायत के कांकीटांढ़ गांव के सुकराम गोप का घर की दीवार को ढाह कर धानों को निवाला बनाया । सुकराम गोप के तोड़ गए दीवार के पास ही खटिया में सो रहे थे। वे किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर भागे । कांकीटांड़ मे ही धनंजय गोप का दरवाजा तोड़कर धानों को चट कर गया । बुधवार को मुखिया पंचानन पातर और नयन सिंह मुण्डा ने क्षतिग्रस्त घरों का जायजा लिया । मुखिया ने क्षतिग्रस्त घरों का तत्काल मुआवजा देने का मांग वन विभाग से की है । बताया गया की बर्षा का मौसम नजदीक है। क्षतिग्रस्त मकानों का जल्द मरम्मती करने की जरूरत है । विभाग जल्द से जल्द मुआवजा का भुगतान करे ।

Highlights