पलामू के होटवार गांव में बीए छात्रा की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने शव दफना दिया था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने कब्र से शव बाहर निकाला।
Palamu News: पलामू: जिले के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के होटवार गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब दो दिन पहले दफनाई गई बीए की छात्रा का शव पुलिस ने कब्र से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। मौत के बाद परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए शव को दफना दिया।
मामले की भनक लगते ही ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी कि एक युवती ने आत्महत्या की है, और परिजन उसे गुपचुप तरीके से दफना चुके हैं। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और बुधवार को दंडाधिकारी की मौजूदगी में कब्र खुदवाकर शव निकाला गया।
Key Highlights:
पलामू जिले के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के होटवार गांव में हुआ मामला
संदिग्ध परिस्थितियों में हुई बीए छात्रा की मौत, परिजनों ने चुपचाप दफना दिया
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने दो दिन बाद कब्र से शव निकाला
दंडाधिकारी की मौजूदगी में किया गया शव का उत्खनन
एक युवक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप, नामजद एफआईआर दर्ज
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की असली वजह स्पष्ट होगी
Palamu News:
थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि एक युवक छात्रा पर आत्महत्या करने का दबाव बना रहा था। इस आरोप के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है।
Palamu News:
शव को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, डालटनगंज भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि छात्रा ने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई।
Palamu News:
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि लड़की की मौत रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई थी, जिससे पूरे गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थीं। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के बिंदु पर जांच कर रही है और मृतका के परिवार से भी पूछताछ जारी है।
Highlights