रांची: पासवा के प्रदेश अध्यक्ष श्री आलोक कुमार दूबे ने पूरे राज्य में प्रचंड तपती गर्मी तथा पूरे राज्य में 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के तापमान के कारण सरकार से जल्द से जल्द गर्मी छुट्टी विस्तारित करने का अनुरोध किया है।
उन्होंने कहा कि राज्य में गर्मी की जो स्थिति है वह किसी से छुपी हुई नहीं है पूरे राज्य में गर्म हवाओं के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है रांची मौसम अनुसंधान विभाग ने भी इस आशय की सूचना जारी की है।
अतः ऐसी स्थिति में विद्यालय खोलना छोटे बच्चों को विद्यालय आने को विवश करना, निश्चित रूप से छोटे बच्चों के लिए जानलेवा साबित होगा। ऐसे में बच्चों के लिए विद्यालय खोलने का निर्णय घातक और आत्मघाती निर्णय होगा।
अतः सामान्य जन के हित में, बच्चों के हित में एवंज्ञउनके अभिभावकों के हित में अविलंब गर्मी छुट्टी विस्तारित करे सरकार। ऐसा लगता है संवेदनहीन हो चुकी है राज्य की शिक्षा विभाग जो अपने बच्चों की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ कर रही है,राज्य में भीषण तपती गर्मी से लोगों का जीना बेहाल है।
वहीं शिक्षा विभाग स्कूल खोलकर बच्चों के जीवन को संकट में डाल रही है,हीट वेब को देखते हुए गर्मी अवकाश मॉनसून आने तक आगे बढ़ाये वरना अगर बच्चों को कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी एवं इसके लिए सीधे तौर पर शिक्षा विभाग एवं सरकार जिम्मेदार होगी।