झरिया से सचिन सिंह के साथ राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट
धनबाद : धनबाद के घनुडीह ओपी क्षेत्र के घनुडीह गांधी चबूतरा के निकट शुक्रवार को अग्नि प्रभावित क्षेत्र में गोफ़ के दरार में समा चुके स्थानीय निवासी परमेश्वर चौहान का शव पटना NDRF की 15 सदस्यीय टीम ने लगभग 200 डिग्री की तापमान से जूझते हुए निकालने में सफलता प्राप्त कर ली है।
इससे पूर्व घटना की सूचना पाकर परिजन, घनुडीह पुलिस समेत अन्य थानों की पुलिस, बीसीसीएल प्रबंधन और माइंस रेस्क्यू एवं स्थानीय मजदूर संगठन से जुड़े लोग घटना स्थल पर पहुंचे थे। लेकिन उसे नही निकला जा सका था।आज शनिवार को पटना से 15 सदस्यीय NDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू किया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक कोयला चुनकर अपना जीवनयापन करता था स्थानीय लोगों की माने तो परमेश्वर चौहान को एक दो दिन पूर्व गोफ वाले स्थल पर घूमते देखा गया था। आशंका जताई गई है कि शायद उसका पैर फिसला और वो गहरे गोफ में समा गया।
इस बीच परिजनों ने बीसीसीएल प्रबंधन से मुआवजे की मांग की है।परिजनों का कहना है कि मुआवजा नहीं मिलने पर शव को नहीं उठाने दिया जाएगा। स्थानीय मजदूर संगठन से जुड़े नेताओं ने भी पीड़ित परिवार के लिये मुआवजे की मांग की है।















