पटना- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत का बढ़ा ठहराव, अब इन स्टेशनों पर भी रुकेगी

पटना से कटिहार मात्र 04 घंटे में, पीएम करेंगे वंदे भारत का शुभारंभ

पटना: पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के अगले ही दिन ट्रेन के ठहराव में बदलाव हो गया। हालांकि इस बदलाव से कई जगहों के लोगों को फायदा मिली है और वे खुश होंगे। दरअसल मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखा कर पटना न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया था। उद्घाटन के पहले दिन ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी और पटना के बीच सिर्फ किशनगंज, कटिहार में ही रुकी थी लेकिन अगले ही दिन ठहराव के स्टेशनों में परिवर्तन कर दिया गया। हालांकि यह ट्रेन अभी भी पूर्व निर्धारित मंगलवार को छोड़ कर सप्ताह में छः दिन चलेगी।

नए समय सारिणी के अनुसार अब यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से 05:15 बजे खुल कर 12:10 बजे पटना पहुंचेगी और पटना से 13:00 बजे खुलकर शाम के 20:00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी, लेकिन इस बीच यह ट्रेन नौगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, पटना साहिब स्टेशन पर भी रुकेगी।

मिली जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन अब न्यू जलपाईगुड़ी से 05 :15 बजे खुल कर 06:15 बजे किशनगंज, 07:45 बजे कटिहार, 08:35 नौगछिया, 09:30 खगड़िया, 09:58 बजे बेगूसराय, 11:43 बजे पटना साहिब रुकते हुए 12:10 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन दोपहर 13:00 बजे पटना जंक्शन से खुल कर 13:12 बजे पटना साहिब, 15:18 बजे बेगूसराय, 15:48 बजे खगड़िया, 16:33 बजे नौगछिया, 17:35 बजे कटिहार, 18:44 बजे किशनगंज रुकते हुए 20:०० बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।

Share with family and friends: