पटना: राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पुलिस ने बच्चा खरीद बिक्री मामले का उद्भेदन किया है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए एक बच्चे को भी बरामद किया है। मामले में पटना सिटी डीएसपी डॉ गौरव कुमार ने बताया कि मानव तस्करी गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है वहीं अन्य लोगों की भी पहचान कर ली गई है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
यह भी पढ़ें – Congress MLA को तेज प्रताप प्रकरण में आ रही साजिश की बू
उन्होंने बताया कि मालसलामी थाना में एक महिला प्रीता देवी ने आवेदन दे कर शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर छानबीन शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस एने मानव तस्करी में संलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने एक ढाई वर्ष की बच्ची को बरामद किया है साथ ही दो मोबाइल भी बरामद किया है। फ़िलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है। तस्करों ने बताया कि बच्ची को 20-30 हजार रूपये में बेचा गया था।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Lalu कर रहे हैं समाजवाद का दिखावा, जदयू-भाजपा ने तेज प्रताप मामले पर कसा तंज…
पटना से उमेश चौबे की रिपोर्ट