पटना : तख्त श्री हरमंदिर गुरुद्वारा के मुख्य प्रबंधक भाई राजेंद्र सिंह की मौत के मामले में मंगलवार को हत्या का केस दर्ज हुआ है. चौक थाने की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. राजेंद्र सिंह के बेटे के बयान पर पुलिस एक्शन में आई है. बता दें कि 13 जनवरी की सुबह मुख्य ग्रंथी भाई राजेंद्र सिंह गुरुद्वारा कैंपस के कमरे के बिस्तर पर जख्मी हालत में मिले थे. चौक थाना प्रभारी गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ दफा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हत्या का मुकदमा दर्ज होने के साथ ही हरमंदिर गुरुद्वारे में हड़कंप मच गया है. कई लोगों का यह भी मानना है कि अगर इस मामले की जांच पुलिस पूरी मुस्तैदी और निष्पक्षता से करती है तो इसमें कई चेहरों से नकाब उठ सकते हैं. भाई राजेंद्र सिंह का गर्दन कटा हुआ था. बिस्तर पर खून गिर रहे थे. उनके छोटे बेटे दीपक ने पिता को इस हाल में देखा था. भाई राजेंद्र सिंह के बेटे ने बताया है कि मुख्य ग्रंथी भाई राजेंद्र सिंह के दरवाजे का कुंडी बाहर से बंद था. दरवाजा खोल कर अंदर जाने पर देखा गया कि बिस्तर पर भाई राजेंद्र सिंह जख्मी हालत में पड़े हुए थे. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है.
रिपोर्ट : उमेश चौबे