पटना : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना के खगौल से आ रही है। जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने एक राहगीर को कुचल दिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम विजय कुमार है, जो बड़ी बदलपुरा, खगौल लख का निवासी है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार के तड़के वे किसी काम से घर से निकले थे। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वे जमीन पर गिर गए। तभी पीछे से आते हुए ट्रक ने उन्हें कुचल दिया और मौके से फरार हो गया।
मौके पर गुस्साए स्थानियों ने आगजनी कर रोड जाम कर मुआवजे की मांग की है। लेकिन प्रशासन से अब तक कोई भी उनकी मदद को नहीं पहुंचा है। मालूम हो कि खगौल रोड पर आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं और उनमें लोग जान गवांते रहते हैं। लेकिन प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस का सारा ध्यान बड़े बड़े वाहनों से वसूली में रहता है। जिस कारण से वहां लगने वाले भीषण जाम और ऐसी दुर्घटनाओं पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है।
https://22scope.com/fierce-fight-between-patient-and-guard-in-patna-aiims/
रजत कुमार की रिपोर्ट