पूर्णिया: सभ्य समाज की पहचान मानवता और इंसानियत से है न कि छुआछूत, जाति पाती और अन्य तरह के भेदभाव से। उक्त बातें पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कही। पप्पू यादव ने बताया कि पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रामपुर पंचायत के बेलवा मुसहरी गांव के एक परिवार से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि इस परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी जिसके बाद लोगों ने किसी वायरस की वजह से मौत का कारण बता कर उनसे दूरी बना ली थी।
Highlights
उन्हें साथ में बैठने भी नहीं दिया जाता था और न ही उनके साथ खड़ा हो कर कोई बात करता था। परिवार अपने आप में अछूत मानने लगा था। जबकि मौत की परिस्थिति में कोई असमानता नहीं थी। पप्पू यादव ने उक्त परिवार के घर पहुंच कर उसके घर खाना खाया और लोगों को बताया कि इस तरह के भेदभाव से सामाजिक दुरी बढ़ती है। इससे वैमनस्यता बढ़ती है और इसका असर सामाजिक ढांचे पर भी पड़ता है।
विपत्ति में किसी की भी उपेक्षा नहीं करनी चाहिए। पप्पू यादव ने मृतक के पार्टी अपनी संवेदना व्यक्त की और परिवार की आर्थिक मदद भी की। उन्होंने सरकार से चार चार लाख रूपये अनुग्रह राशि देने का भी आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से मामले की जांच की भी मांग की।
यह भी पढ़ें- 5 हजार रुपए में Cyber Criminals को बेचते थे खाता, गया पुलिस ने एक को दबोचा
Family Family Family
Family