कुड़मी समाज के लोगों ने नेताजी सुभाषचंद्र जंक्शन पहुचं अपडाउन रेल ट्रैक को किया जाम

बाघमाराः कुड़मी समाज द्वारा आदिवासी जनजातीय जाति में दर्जा की मांग को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज रेल टेका डहर छेका आंदोलन की शुरुवात की गई है. आंदोलन के लिए दोपहर में कुड़मी समाज के हजारों महिला-पुरुष आदिवासी जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस जंक्शन जुलूस के रूप में पहुंचे.

आंदोलनकारियों को स्टेशन आने से रोकने के लिए लगाए गए सभी बैरिकेडींग तोड़ते हुए स्टेशन तक पहुंच गए. भारी पुलिस बल आंदोलनकारियों को रेल ट्रैक में आने से रोकने में असफल रही. पुलिस बल को धकेलते हुए प्लेटफार्म तक सभी पहुंच गए. नेताजी सुभाषचंद्र बोस जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर-2 से लेकर 4 तक के रेल ट्रैक को जाम किया गया.

कुड़मी समाज के लोग आंदोलन के लिए पारंपरिक ढोल मांदर के साथ पहुंचे थे. वहीं ट्रेक में नृत्य कर आंदोलन को सफल होने की खुशी मनाते नजर आए. गोमो बरवाडीह पसेंजर ट्रेन आंदोलन के कारण रुक गई है. रेल ट्रैक पर आंदोलनकारी धरने पर बैठकर अप डाउन सभी लाइन बाधित कर दिया गया है.

रिपोर्ट- सूरजदेव मांझी

Share with family and friends: