Hazaribagh: जिले के सदर प्रखंड के सखिया पंचायत अंतर्गत गुडुवा जंगल में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य का स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने जोरदार विरोध किया है।
उनका कहना है कि यह इलाका हाथियों के आने-जाने का पारंपरिक कॉरिडोर रहा है। हाथियों का झुंड आए दिन इस जंगल और समीप के तालाब तक पानी पीने के लिए पहुंचता है। ऐसे में जंगल क्षेत्र में बालिकाओं के लिए आवासीय विद्यालय बनाना भविष्य में बड़ा खतरा साबित हो सकता है।
Hazaribagh: ग्रामीणों ने की ये मांग
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कई एकड़ आम गैर-मजरूआ भूमि खाली पड़ी है, जहां स्कूल का निर्माण आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने विभाग से अपील की है कि जंगल की भूमि से छेड़छाड़ न की जाए और निर्माण कार्य को आम गैर-मजरूआ भूमि पर स्थानांतरित किया जाए ताकि वन क्षेत्र और वन्यजीव दोनों सुरक्षित रह सकें। वन भूमि पर निर्माण को लेकर जब शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब देने से परहेज किया।
शशांक शेखर की रिपोर्ट
Highlights




































