कोडरमा में वंदे भारत एक्सप्रेस का जोरदार स्वागत, लोगों ने सेल्फी लेकर ऐतिहासिक पल को बनाया यादगार

कोडरमाः कोडरमा में वंदे भारत एक्सप्रेस का जोरदार स्वागत –  पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल रन आज सोमवार को पटना से शुरू हो गया है. पटना रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन सुबह 6ः55 मिनट पर रवाना हुई. यह ट्रेन सुबह 9:25 पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कोडरमा पहुंची. जहां 2 मिनट के स्टॉपेज के बाद अगले पड़ाव हजारीबाग के लिए रवाना हो गई.

कोडरमा स्टेशन से हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा इस ट्रेन में सवार हुए. सांसद जयंत सिन्हा ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि रेल के क्षेत्र में यह बदलते हुए भारत की तस्वीर बयां कर रहा है। उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बिहार झारखंड दोनों राज्यो के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा और सफर खुशनुमा होने के साथ-साथ कम समय में लोग रांची से पटना तक की दूरी तय कर पाएंगे.

कोडरमा में वंदे भारत एक्सप्रेस का जोरदार स्वागत
कोडरमा में वंदे भारत एक्सप्रेस का जोरदार स्वागत
कोडरमा में वंदे भारत एक्सप्रेस का जोरदार स्वागत

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ट्रायल परिचालन को लेकर आज कोडरमा स्टेशन पर काफी गहमागहमी देखी गई. बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारियों के अलावा आम लोग भी इस ऐतिहासिक पल का गवाह बने. लोगों ने इस ट्रेन के साथ सेल्फी लेकर एक ऐतिहासिक पल को यादगार बनाया.

कोडरमा में वंदे भारत एक्सप्रेस का जोरदार स्वागत

यह ट्रेन सुबह 6:55 पर पटना से खुली थी जो रांची पहुंचेगी. दोबारा 2:20 पर रांची से पटना के लिए रवाना होगी. शाम 6:15 बजे यह ट्रेन दोबारा कोडरमा स्टेशन पहुंचेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना से रांची तक कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना होते हुए रांची तक जाएगी. इस रूट पर गुजरने वाली यह पहली हाई स्पीड ट्रेन है.

 

Share with family and friends: