Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

हिंसक प्रदर्शन के बीच पीएम केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा, नेपाल में गहराया राजनीतिक संकट

Desk. नेपाल में गहराते राजनीतिक संकट के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस इस्तीफे के साथ ही देशभर में जारी विरोध प्रदर्शन और अधिक उग्र हो गए हैं। राजधानी काठमांडू स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय ‘सिंह दरबार’ में प्रदर्शनकारियों ने जबरन प्रवेश किया, जबकि संसद भवन को भी प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया है।

हिंसा और तोड़फोड़ की घटनाएं बढ़ीं

प्रदर्शनकारियों ने कई इलाकों में आगजनी, तोड़फोड़ और पथराव किया है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के निजी आवास पर हमला कर उसे आग के हवाले कर दिया गया। इससे पहले, पूर्व प्रधानमंत्री ओली की पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवीर महासेठ और माओवादी अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ के घरों पर भी प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया।

केपी शर्मा ओली रवाना हो सकते हैं दुबई

संकट की गंभीरता को देखते हुए गृहमंत्री रमेश लेखक, कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री समेत कुल पांच मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के अनुसार, पीएम केपी शर्मा ओली इलाज के नाम पर दुबई जाने की तैयारी कर रहे हैं और उन्होंने उपप्रधानमंत्री को कार्यवाहक जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया है।

कर्फ्यू के बावजूद नहीं थम रहा विरोध

सरकार की ओर से कई क्षेत्रों में कर्फ्यू और सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद विरोध प्रदर्शनों का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। राजनीतिक अस्थिरता और जनता के आक्रोश ने नेपाल को एक गंभीर संकट की ओर धकेल दिया है।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe