PM Modi Targets Congress : हंगामे के बीच कांग्रेस पर पीएम के तीखे तीर, शोले की मौसी और फेल होने वाला बच्चा कहकर ली चुटकी

विपक्ष के लगातार हंगामे और शोर-शराबे के बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने नाम लिए बिना कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए बालक बुद्धि और फेल होने वाले बच्चे जैसा शब्द का प्रयोग किया।

डिजीटल डेस्क : PM Modi Targets Congress –  हंगामे के बीचकांग्रेस पर पीएम के तीखे तीर, शोले की मौसी और फेल होने वाला बच्चा कहकर ली चुटकी। लोकसभा में मंगलवार की शाम विपक्ष के लगातार हंगामे और शोर-शराबे के बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने नाम लिए बिना कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए बालक बुद्धि और फेल होने वाले बच्चे जैसा शब्द का प्रयोग किया। साथ ही कहा कि कांग्रेस हार की समीक्षा करने की बजाय फर्जी जीत में डूबी हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह इतिहास में पहली बार है, जब कांग्रेस पार्टी लगातार तीसरी बार 100 के आंकड़ों को पार नहीं कर पाई है।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर ली तीखी चुटकी – देश इनसे कह रहा है – तुमसे न हो पाएगा

लोकसभा में संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘कांग्रेस इस जनादेश को स्वीकर करने की बजाय खुद की तारीफ कर रही है। इसे देखकर मुझे एक किस्सा याद आता है’। किस्सा सुनाते हुए उन्होंने कहा- ‘एक बार परीक्षा के बाद एक बालक 99 मार्क्स लेकर घमंड में घूम रहा था। वो बालक लोगों को बताता था देखो मुझे 99 मार्क्स आए हैं। लोगों को लगता था कि इस बालक ने 100 में से 99 मार्क्स लाए हैं। लोग इसके लिए बालक को शाबाशी भी दे रहा था, लेकिन हकीकत कुछ और था’। पीएम ने कहा कि ‘जब बालक बहुत घूम लिया, तब उसके शिक्षक ने उसे कहा कि अरे बालक बुद्धी, तुम्हें 100 में से 99 नहीं, 543 में से 99 मार्क्स आए हैं’। पीएम मोदी का यह निशाना लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की तरफ था। हालिया चुनाव में कांग्रेस को 543 में से 99 सीटों पर जीत मिली है। इसी क्रम में पीएम ने आगे कहा – ‘बालक बुद्धि में न बोलने का ठिकाना होता है और न ही बालक बुद्धि में व्यवहार का कोई ठिकाना होता है। जब ये बालक बुद्धि पूरी तरह सवार हो जाती है, तो सदन में किसी के भी गले पड़ जाते हैं। ये बालक बुद्धि अपनी सीमाएं खो देती है, तो सदन के अंदर बैठकर आंखें मारते हैं। इनकी सच्चाई अब पूरा देश समझ गया है। इसलिए आज देश इनसे कह रहा है – तुमसे न हो पाएगा’।

पीएम ने शोले फिल्म का डायलॉग भी सुनाया, मौसी का जिक्र कर जमकर कसा तंज

अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस देश के 13 राज्यों में जीरो पर सिमट गई है, लेकिन पार्टी के नेता खुद के भीतर गंभीरता लाना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को देखकर मुझे शोले फिल्म के मौसी का डायलॉग याद आता है, जो इस प्रकार है- ‘अरे मौसी लोकसभा चुनाव में तीसरी बार ही न हारे हैं, लेकिन सीट भी तो बढ़ा है। अरे मौसी 13 राज्य में ही न जीरो हैं, लेकिन मेरे यहां हीरो तो है। अरे मौसी 99 सीटें ही न आई है, लेकिन मोरल विक्ट्री तो हुई है न? अरे मौसी, पार्टी की लुटिया ही तो डुबोई है, लेकिन पार्टी तो अभी भी सांसें ले रही है। शोले फिल्म से जुड़ा यह डायलॉग राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन पर एकदम फिट बैठता है।’ बता दें कि लोकसभा चुनाव में जीत के बाद सोनिया गांधी ने एक अंग्रेजी अखबार में एक लेख लिखा था, जिसमें उन्होंने चुनाव परिणाम को मोदी सरकार के लिए नैतिक हार बताया था और प्रधानमंत्री से इसकी जिम्मेदारी लेने के लिए कहा था।

पीएम मोदी ने कांग्रेस को बताया परजीवी पार्टी, बोले – हार स्वीकार नहीं पा रही

पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में संबोधन के दौरान कहा कि 60 साल बाद ऐसा हुआ, जब किसी प्रधानमंत्री को तीसरी बार सरकार बनाने का मौका मिला है। हालांकि, कांग्रेस इसे स्वीकर नहीं कर पा रही है और वो फर्जी जीत में डूबी हुई है। उन्होंने कहा- ‘कांग्रेस परजीवी पार्टी बन गई है और सहयोगियों के बूते ही चुनाव जीत पाती है। जहां भाजपा से उसका मुकाबला होता है, वहां बुरी तरह हारती है। जिन राज्यों में भाजपा और कांग्रेस का सीधा मुकबला था, वहां पर कांग्रेस का स्ट्राइक सिर्फ 26 प्रतिशत है’। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 64 सीटें हैं, जहां पर उन्हें सिर्फ 2 सीटों पर जीत मिली। बता दें कि सोमवार को लोकसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर भगवान कहकर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि मोदी जी का डायरेक्ट भगवान से लिंक है और उन्हीं के कहने पर नोटबंदी और जीएसटी लागू करने का फैसला किया। प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री सबके भीतर भय भरने का काम करते हैं। उनके पार्टी के लोग भी डरे हुए हैं, जबकि कांग्रेस में लोग बेहिचक मेरे खिलाफ भी बोलते हैं। राहुल के मुताबिक अयोध्या के लोगों में भी प्रधानंमत्री ने भय भरने का काम किया था, लेकिन अयोध्या के लोगों ने इनका मुंहतोड़ जवाब दे दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह इतिहास में पहली बार है, जब कांग्रेस पार्टी लगातार तीसरी बार 100 के आंकड़ों को पार नहीं कर पाई है।
लोकसभा में मंगलवार को विपक्ष के हंगामे के बीच पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।

सख्त लहजे में पीएम का पलटवार – ये संयोग था या प्रयोग, हिंदुओं को अब सोचना होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को हिंदुत्व के बहाने भाजपा पर किए गए तीखे हमले पर करारा पटलवार करते हुए कहा कि हिंदू परंपरा, हिंदू समाज, देश की विरासत को नीचा दिखाना, उसे गाली देना और हिंदुओं का मजाक करना, ये फैशन बना दिया है। सदन के कल के दृश्यों को देखकर अब हिंदू समाज को भी सोचना होगा क्या ये अपमान केवल संयोग है या कोई प्रयोग की तैयारी है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देवी देवताओं का अपमान और देश के 140 करोड़ लोगों के दिलों को चोट पहुंचाने का काम किया गया है। निजी राजनीतिक स्वार्थ के लिए ईश्वर के रूपों के साथ इस प्रकार से खेल देश ये कैसे माफ कर सकता है। आज एक गंभीर विषय पर आपका और देशवासियों का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं। कल जो हुआ, देश के कोटि-कोटि वासी सदियों तक माफ नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गंभीर बात है कि आज हिंदुओं पर झूठा आरोप लगाने की साजिश हो रही है, गंभीर षड़यंत्र हो रहा है। ये कहा गया हिंदू-हिंदू हिंसक होते हैं। ये है आपका संस्कार, आपका चरित्र, आपकी सोच, आपकी नफरत। देश के हिंदुओं के साथ ये कारनामे। देश शताब्दियों तक इसे भूलने वाला नहीं है।

पीएम का कांग्रेस पर जबरदस्त प्रहार – इनका पूरा इकोसिस्टम हिंदू परंपरा को नीचा दिखा रहा

पीएम ने कहा कि 131 साल पहले स्वामी विवेकानंद जी ने शिकागो में कहा था कि मुझे गर्व है कि मैं उस धर्म से आता हूं, जिसने पूरी दुनिया को सहिष्णुता और वैश्विक स्वीकृति सिखाई है। विवेकानंद जी ने शिकागो में हिंदू धर्म के लिए दुनिया के दिग्गजों के सामने कहा था। हिंदू के कारण ही भारत की विविधता पनपी है और पनप रही है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले हिंदुओं में जो शक्ति की कल्पना है, उसके विनाश की कल्पना की गई थी। ये देश सदियों से शक्ति का उपासक रहा है। ये बंगाल मां दुर्गा की, मां काली की पूजा करता है, उपासना करता है। आप उस शक्ति के विनाश की बात करते हो। ये वो लोग हैं, जिन्होंने हिंदू आतंकवाद ये शब्द गढ़ने की कोशिश की थी।

पीएम ने दागा सवाल – ये अपमान 140 करोड़ देशवासियों को पहुंचा रहा गहरी चोट

पीएम ने कहा, ‘ईश्वर का कोई भी रूप निजी स्वार्थ के लिए, प्रदर्शन के लिए नहीं होता। जिसके दर्शन होते हैं, उनके प्रदर्शन नहीं होते। हमारे देवी-देवताओं का अपमान 140 करोड़ देशवासियों के हृदय को गहरी चोट पहुंचा रहा है। निजी राजनीतिक स्वार्थ के लिए ईश्वर के रूपों का इस तरह से खेल। सदन में कल का दृश्य देखकर अब हिंदू समाज को सोचना पड़ेगा कि क्या ये अपमान कोई संयोग है या बड़े प्रयोग की तैयारी है’। पीएम मोदी ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके साथी हिंदू धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया ऐसे शब्दों से करें, ये देश कभी माफ नहीं करेगा। एक सोची-समझी साजिश के तहत इनका पूरा इकोसिस्टम हिंदू परंपरा को नीचा दिखाना, अपमानित करना, मजाक उड़ाना ये फैशन बना दिया है। हम बचपन से सीखते हुए आए हैं, गांव का हो, शहर का हो, अमीर हो गरीब हो, ईश्वर का हर रूप दर्शन के लिए होता है।

Share with family and friends: