नालंदा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार के नालंदा जिला समेत चार जिलों के पांच मुखिया एवं पीएम आवास योजना के लाभुकों के साथ सीधा संवाद करेंगे. पांचों मुखिया वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी से जुड़ेंगे और उनसे विकास कार्यों पर राय लेंगे. इस दौरान पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित लाभुकों से भी बातचीत करेंगे.
नालंदा जिले के अकौना पंचायत के मुखिया अभय सिंह के साथ-साथ दरभंगा जिले के रानीगंज पंचायत के मुखिया राजकुमार, किशनगंज जिले के दीघालवंक पंचायत के मुखिया पूनम देवी, वैशाली जिले के मिर्जानगर पंचायत के मुखिया रिमझिम देवी, एव पुरणतंद पंचायत के मुखिया गायत्री देवी भी पीएम आवास योजना समेत अन्य योजनाओं से जुड़ी मामलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधा संवाद में जुड़ेगी. इधर नालन्दा जिले के अकौना पंचायत के मुखिया अभय सिंह ने पीएम के साथ सीधा संवाद से जुड़ने की सूचना मिलते ही खुशी जाहिर की है और इसका श्रेय पंचायत प्रतिनिधियों व आमजनता को दिया है.
दरअसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी लेना है. यही नहीं, वो पंचायत स्तर पर मुखिया और लाभान्वित लोगों से भी जानकारी लेंगे. जिससे उन्हें पता चल सके कि बिहार में चल रही विकास कार्यों की क्या स्थिति है. साथ ही इन योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिल रही है या नहीं. इन सभी बिंदुओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन सभी लोगों से सीधा संवाद करेंगे.
रिपोर्ट : रजनीश