PM Modi बिहार चुनाव को लेकर कई सारे दौरे कर रहे हैं. इस सबके बीच प्रधानमंत्री सात नवंबर को बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी का दौरा करेंगे. जानकारी के मुताबिक काशी में पीएम मोदी लगभग 16 घंटे रहेंगे. जहां पीएम मोदी काशी के लोगों को एक बेहतरीन सौगात भी देंगे. बताया जा रहा है कि पीएम 8 नवंबर से काशी में भी अपनी सेवा देने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. वहीं काशी के अलावा पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से लखनऊ से सहारनपुर और फिरोजपुर से दिल्ली के लिए शुरू होने वाली नई वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे.
PM Modi दरभंगा दौरे के लिए होंगे रवाना
मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी अपने कार्यक्रम को समाप्त करने के बाद 7 तारीख की सुबह करीब 9 बजे बिहार के दरभंगा के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां वह अपनी रात्रि विश्राम बरेका में करेंगे. रात्री विश्राम से पहले पीएम मोदी अपने पार्टी के कुछ बड़े नेता और पदाधिकारी से भी मुलाकात करेंगे और बिहार चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे. खबर यह भी निकल के सामने आ रही है की इस बैठक में जो भी नेता शामिल होंगे उनकी एक सूची भी तैयार की जा रही है. इसके अलावा पीएम मोदी जिले के अफसरों से भी कानून व्यवस्था के मुद्दों पर भी बात करेंगे.
Highlights





































