SSC द्वारा MTS की परीक्षा देने आए 35 मुन्ना भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

SSC द्वारा MTS की परीक्षा देने आए 35 मुन्ना भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूर्णिया : एसएससी द्वारा एमटीएस की परीक्षा देने आए 35 मुन्ना भाई को पूर्णिया पुलिस ने परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी डिजिटल एग्जाम सेंटर पूर्णिया से की गई है। पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने पत्रकारों से बात करते कहा कि कुछ छात्रों के बदले दूसरे छात्र परीक्षा दे रहे थे। जिसका बायोमेट्रिक नहीं मिला। सूचना के आलोक में टीम गठित कर कार्रवाई की गई तो चौंकाने वाली बात सामने आई। केंद्र के बगल में ओरिजिनल छात्र बैठे थे जहां से तार के द्वारा बायोमेट्रिक संचालित हो रहा था। यानी ओरिजिनल छात्र को दूसरे कमरे में बैठाया गया। जहां से उसकी बायोमेट्रिक कराई गई।

पूर्णिया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गोरख धंधे में केंद्र के कर्मचारियों की भी मिली भगत सामने आई है और पूर्व में भी यहां पर इस तरह के फर्जी कैंडिडेट एग्जाम दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि 35 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, जिसमें सात कर्मचारी हैं। जबकि 14 छात्र हैं जो फर्जी तौर पर एग्जाम देने आए हुए थे। बाकी के कैंडिडेट दूसरे कमरे में मौजूद थे जिसकी भी गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले में एसएससी की संलिप्तता भी दिख रही है और उसकी उड़नदस्ता टीम महज खाना पूर्ति करने के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुंची थी।

यह भी देखें :

उन्होंने कहा कि यह बिहार लेवल का नेक्शस है। जिसमें पटना, वैशाली, रोहतास और कटिहार समेत कई जिलों के लोग संलिप्त थे। जिनकी गिरफ्तारी हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस कार्रवाई में भारी मात्रा में चेक, 4.30 लाख नगद, लैपटॉप, मोबाइल और आधुनिक उपकरण के कई सामान बरामद किए गए हैं। जल्द ही इस मामले में और बड़े खुलासे होंगे।

यह भी पढ़े : असम से बिहार लाया जा रहा था शराब, 2 तस्कर गिरफ्तार

श्याम मोहन की रिपोर्ट

Share with family and friends: