Sunday, September 28, 2025

Related Posts

गिरिडीह में पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, कई सामान बरामद

गिरिडीह. गिरिडीह पुलिस की साइबर अपराध के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने एक बार फिर पांच साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी कर रहें है।
इसी सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित किया गया।

गिरिडीह में पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार

वहीं इस टीम में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रामप्रवेश यादव, पुनीत कुमार गौतम, सहायक अवर निरीक्षक गजेन्द्र कुमार, आरक्षी दामोदर प्रसाद मेहता, अरूण कुमार को शामिल करते हुए छापेमारी की गई और कुल पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में बेंगाबाद देवाटांड के 21 वर्षीय अमजद अंसारी उर्फ डबलू, 28 वर्षीय खुर्शीद अंसारी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करिहारी का 22 वर्षीय मोहन मंडल, डुमरी कुष्टो नावाडीह का 19 वर्षीय विक्की मंडल, सरिया चिरुआं, चिचाकी का 24 वर्षीय मोजाहीद शामिल है।

वहीं पुलिस ने गिरफ्तार इन अपराधियों के पास से 9 मोबाइल, 3 एटीएम, 2 पैन कार्ड, 13 सिम कार्ड और 3 आधार कार्ड बरामद किया है। बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि ये साइबर ठगी करने हेतु गर्भवती महिलाओं के मोबाइल पर कॉल कर उन्हें मातृत्व राशि का लाभ दिलाने, लड़की से न्यूड वीडियो कॉलिंग करवाने एवं लड़की उपलब्ध कराने का लिंक भेजकर और एयरटेल पैमेंट बैंक एवं कुरियर सर्विस का कस्टमर केयर सर्विस बनकर ठगी करते थे। बीते 10 महीने में पुलिस ने लगभग 262 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe