जहानाबाद सरकारी कार्यलय में अधिकारी को पिस्टल दिखाकर धमकाने वाला मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जहानाबाद : जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के कंसुआ गांव में जमीन सर्वे कार्यालय में पिस्टल दिखाकर अधिकारी को धमकाने का मुख्य आरोपी बाड़ू यादव को जहानाबाद पुलिस की टीम ने पटना जिले के दुलहिन बाजार थाना क्षेत्र से हथियार के साथ किया गिरफ्तार। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व शकुराबाद थाना के कंसुआ गांव में जमीन सर्वे का कार्यालय में दिनदहाड़े कुछ लोग आकर जमीन सर्वे कर रहे अधिकारी एवं कर्मचारी पर पिस्टल तान कर पूरे कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बना दिया था। मामले की गंभीरता को लेते हुए जहानाबाद एसपी दीपक रंजन के द्वारा इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तत्काल एक टीम का गठन कर दिया गया था। जिसमें मुख्य आरोपी बाड़ू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे एक आरोपी पप्पू यादव पुलिस की दबिश के बाद पहले ही कोर्ट में सरेंडर कर चुका है।

इस मामले में एसपी दीपक रंजन ने बताया कि यह घटना घटित होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। उस वीडियो वायरल में यह देखा जा सकता था कि कुछ लोगो के साथ बाड़ू यादव कार्यालय में पिस्टल दिखाकर अधिकारी को धमका रहा है। उसी मामले की गंभीरता को देखते हुए बाड़ू यादव एवं पप्पू यादव को पुलिस गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही थी। उसी दौरान आज जो मुख्य आरोपी बाड़ू यादव था उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा।

गोरव सिन्हा की रिपोर्ट

Share with family and friends: