बेतिया : खबर बेतिया जिले सी आ रही हैं। जहां तेज रफ्तार वाहन का कहर देखने को मिला है। जहां कॉलेज जा रही छात्रा को पीछे से आकर ट्रक ने कुचल दिया। घटनास्थल पर ही छात्रा की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है। जबकि चालक फरार हो चुका है। ट्रक मझौलिया का बताया जा रहा है।
घटना मझौलिया थाना क्षेत्र की हैं। जहां सेनुवरिया पंचायत के वार्ड नंबर-10 बाबू टोला के समीप स्नातक पार्ट-3 की छात्रा अनिता कुमारी अपने सहेली ममता कुमारी और अंजुली कुमारी के साथ बेतिया स्थित राम लखन सिंह महाविद्यालय में फॉर्म भरने जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रही ट्रक ने कुचल डाला। जिससे छात्रा की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृत छात्रा की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र रुलही पंचायत निवासी शिव शंकर यादव की पुत्री 19 वर्षीय अनिता कुमारी के रूप में हुई हैं।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मझौलिया थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है। मझौलिया थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि ट्रक जब्त कर लिया गया है। ट्रक का नंबर BR06G4711 हैं। जो रुलाई पंचायत का बताया जाता है। वहीं इस घटना को लेकर सेनुवरिया और रुलही पंचायतों में शोक की लहर है।
जीतेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट