पटना: राजधानी पटना में अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। अवैध खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक माफिया को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। मामला दानापुर की है जहां दानापुर थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि पीपापुल घाट के पास कुछ लोग हथियार के साथ जमा हो रहे हैं। मामले की सूचना पर एएसपी दानापुर-01 के निर्देश पर एक टीम गठित कर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर एक व्यक्ति को एक बोरा के साथ पकड़ा। पुलिस ने उसके पास से दो देशी रायफल और 43 जिंदा कारतूस। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सारण जिला के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया के रहने वाले मुकेश कुमार के रूप में की गई। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया।
वहीं दूसरी तरफ पटना पुलिस ने एक प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड के मुख्य आरोपी और शूटर आदित्य राज उर्फ़ दिव्यांशु को गिरफ्तार किया है। हत्याकांड के आरोपी आदित्य राज को बिहार एसटीएफ की टीम एवं पटना जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नालंदा के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। फ़िलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है। बता दें कि बीते 13 सितंबर को अपराधियों ने पटना के एम्स गोलंबर के समीप प्रॉपर्टी डीलर सुदर्शन वर्मा की गोली मार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी एवं शूटर को गिरफ्तार कर लिया।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Senior Police Officers के नाक के नीचे हो रही थी शराब का अवैध धंधा, पुलिस ने..
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Illegal Mining Illegal Mining Illegal Mining
Illegal Mining