Khunti : चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती – प्रधानमंत्री के झारखंड दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं खूंटी जिले में प्रधानमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल समेत पूरे जिले को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती – 5000 से ज्यादा पुलिस बल को तैनाती
प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए विशेष चौकसी बरती जा रही है. वरीय पुलिस पदाधिकारी समेत 5000 से ज्यादा पुलिस बल को तैनात किया गया है.
सुरक्षा बलों को आईजी मनोज कौशिक समेत खूंटी डीसी, एसपी और वरीय पदाधिकारी के द्वारा बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम में ब्रीफिंग भी की गई है.
इसे पढ़े : आत्मदाह की घोषण करने वाले आदिवासी सेंगेल अभियान के चार कार्यकर्ता गिरफ्तार