कैमूर : भभुआ के शादी होटल से दुल्हन के गहने चोरी मामले में भभुआ पुलिस ने चार दिनों के बाद घटना में शामिल चोरों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही कुछ गहनों को भी जब्त किया गया। इसकी जानकारी बाजबता एसडीपीओ भभुआ शिव शंकर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोरों से पूछताछ के बाद चोरों के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा भी हुआ। गिरफ्तार चोर भभुआ व अन्य जगहों पर भी चोरी का काम अंजाम देते थे।
भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि 13 दिसंबर की रात्रि में भभुआ थाना अंतर्गत उदासी देवी उच्च विद्यालय के निकट शैल राजेंद्रम विवाह भवन में एक वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान मौके का फायदा उठाते हुए विवाह भवन में स्थित कमरे से वधू पक्ष के द्वारा लाए हुए गहने व जेवरात आदि की चोरी कर ली गई थी।
इसके बाद पीड़ित द्वारा भभुआ थाना में आवेदन देकर गुहार लगाया गया था। जिसके बाद घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा घटना का सफल उद्भेदन करने हेतु निर्देश दिया गया। जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक चांद थानाध्यक्ष भभुआ, थानाध्यक्ष चैनपुर एवं सोनहन थानाध्यक्ष सहित डीआईयू एवं अन्य पुलिस कर्मियों को शामिल करते हुए विशेष टीम का गठन किया गया।
इसके बाद तकनीकी अनुसंधान करते हुए सूत्र से सूचना पाकर छापामारी हेतु अलग-अलग टीम बनाकर समेकित रूप से कार्रवाई करते हुए उक्त घटना का सफल उद्वेदन कर तीन चोरों को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया गया है। जो कि अब तक पूछताछ एवं अनुसंधान के क्रम में यह पता चला है कि भभुआ के शहरी क्षेत्र में रात्रि में चोरी एवं अन्य छोटी-मोटी घटनाओं को अंजाम देने हेतु रोहतास जिला के चेनारी थाना अंतर्गत पेवन्दी गांव निवासी स्वर्गीय गुड्डू अंसारी का पुत्र बिलाल अंसारी उर्फ समीर है। जो वर्तमान में भभुआ वार्ड नंबर-8 छावनी मोहल्ला में करामात शेख के किराए के मकान में रहता है। जिसके नेतृत्व में औठ से 10 लोगों का गैंग सक्रिय है।
घरों में एवं शादी के मैके पर इस तरह की घटना को अंजाम देता है। उक्त घटना में भी बिलाल अपने एक सहयोगी जुगनू राइन के साथ इस घटना को अंजाम दिया था। इसके साथ यह भी प्रकाश में आया है कि इसी गैंग के द्वारा पूर्व में भी राधा कृष्ण पैलेस में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस गैंग में शामिल सभी व्यक्तियों का पहचान स्थापित किया गया है एवं सत्यापन हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार चोरों में रोहतास जिला के चेनारी थाना क्षेत्र के पेवंडी गांव निवासी गुड्डू अंसारी का पुत्र बिलाल अंसारी उर्फ समीर एवं भभुआ वार्ड नंबर-9 छावनी मोहल्ला निवासी कलामुद्दीन राइन का पुत्र जुगनू राइन एवं भभुआ वार्ड नंबर-16 निवासी शाबान हाशमी का पुत्र सद्दाम हाशमी बताया जाता है।
बरामद की हुई चोरी के समान में एक जोड़ा पतली छागल चांदी, छह जोड़ा बिछिया, एक जोड़ा छागल चांदी का मोटा, एक जोड़ा छागल चांदी का तीन लड़ी, एक जोड़ा बाली सुई धागा बंबइया वाला लड़ी सोने, एक नथिया मंटिका लॉन्ग सोने, एक सोने की अंगूठी एवं एक एंड्रॉयड फोन, सोने का नथिया एक जोड़ा चांदी का पायल को बरामद किया गया है। इसके साथ ही पुलीस इस ग्रुप में शामिल चोरों का भी पता लगा रही है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
विवेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट