नालंदा : नालंदा जिले के बिहारशरीफ स्थित पुलिस लाईन में आज यानी रविवार को पुलिस सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। इस दौरान एसपी अशोक मिश्रा ने मलमास मेला-2023 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिले, दूसरे जिले से आए पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित करने की काम किया हैं।
इस दौरान एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि मलमास मेला-2023 को सफलतापूर्वक संपन्न कराना एक चुनौती पूर्ण कार्य थी। लेकिन जिस तरह से करीब तीन करोड़ श्रद्धालुओं को सुरक्षा व्यवस्था देने की काम किया है और बिना किसी घटना दुघर्टना का पहली बार मलमास मेला को सम्पन्न कराया है। इसके लिए सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मी बधाई के पात्र है। उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी जिले में कई पर्व त्योहार का आयोजन होना है। उसे भी आप सभी सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने की कार्य करें।
रजनीश किरण की रिपोर्ट