Breaking : EVM सेंटर में पुलिस जवान ने की खुदकुशी

Breaking : EVM सेंटर में पुलिस जवान ने की खुदकुशी

आरा : लोकसभा चुनाव-2024 का बिगुल बच चुका है। देश की सभी पार्टियां चुनाव रंग में आ गई है। साथ ही पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। वहीं दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया चल रही है जो कल यानी चार अप्रैल को खत्म हो जाएगी। इस बीच आरा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।

भोजपुर में ईवीएम सेंटर में पुलिस जवान ने आत्महत्या कर ली है। मामले में चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने संबंधित थाना प्रभारी और संबंधित सीडीपीओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई चलाने के बाद चार्ज सीट तैयार करने का निर्देश दिया है। आयोग ने प्रशासन को यह भी निर्देश दिया है कि लगातार वहां फोर्स की प्रतिनियुक्ति रहनी चाहिए। साथ ही साथ आयोग ने यह भी निर्देश दिया है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।

बता दें कि बिहार के भोजपुर जिला स्थित आरा के स्ट्रांग रूम में तैनात पुलिसकर्मी की आत्महत्या से चुनाव आयोग सख्त है। डीएम-एसपी के बाद अब डीएसपी और थानाध्यक्ष पर भी गाज किसी भी समय गिर सकती है। भोजपुर जिला में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात पुलिस कांस्टेबल हेमंत कुमार द्वारा खुदकुशी किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में चुनाव आयोग के निर्देश पर भोजपुर के डीएम और एसपी के खिलाफ पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है और दोनों का तबादला हो गया है।

यह भी पढ़े : जमीन विवाद में पिता व पुत्र की गोली मारकर हत्या

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अभिषेक गुप्ता और नेहा गुप्ता की रिपोर्ट

Share with family and friends: